डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन और पंजाब स्पोट्स क्लब गणतंत्र दिवस के अवसर पर करेगा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन।

CITYMIRRORS-NEWS--फुटबॉल खेल के गुरु स्वर्गीय रमेश सभरवाल की याद में डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन और पंजाब स्पोट्स क्लब द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। दो दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन एनआइटी राजा नाहर सिंह फुटबॉल मैदान में किया जाएगा। टूर्नामेंट के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कोषाध्यक्ष और खेल प्रेमी एस रहमान ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर और फुटबॉल के मसीहा और हम सबके गुरु श्री रमेश सभरवाल की याद में इस दो दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन अवसर पर जहां चीफ गेस्ट के रुप में बड़खल विधायक सीमा त्रिख होंगी और उद्योगपति एमएल शर्मा होंगे। वहीं गेस्ट ऑफ ओनर केवल खत्री प्रधान राम धर्माथ हॉस्पिटल , जफर खान ,दुस्यंत वर्मा , राज लूकरा ,सुवांधू मालिक रहेंगे। वहीं समापन अवसर पर चीफगेस्ट केबिनेट मिनिस्टर विपुल गोयल होंगे । वहीं स्पेशल गेस्ट के रुप में एचके बत्रा उद्योगपति, अनिल कुमार चौधरी ,जितेंद्र,जितेंद्र भाटिया ( बंटी) वसी मिर्जा राजन मथूरेजा सहित कई लोग इस फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेंगे । एस रहमान ने बताया कि इसमे शहर कीे कई मशहूर फुटबॉल की टीमें भाग ले रही है। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन की और से प्रेसिडेंट आनंद मेहता ,जनरल सकेट्री अनिल जैन ,वाइस प्रेसिडेंट जगबीर सिंह तेवतियां,गोपाल कृष्ण शर्मा, ज्वाइंट सकेट्री जतिन चोपड़ा ऑर्गनाइजर सकेट्री रविंद्र भाटिया , ऑर्गनाइजर सकेट्री प्रदीप शर्मा सहित शहर के कई आदरणीय लोग उपस्थित रहेंगे।
 
                                                 
                                                    








