बहुचर्चित एक करोड़ वाले हन्नी ट्रैप मामले को सी आई ए डी एल एफ नवीन पाराशर की टीम ने सुलझाया

CITYMIRR0RS-NEWS- दिनांक 16.10.2017 को रमेश कुमार जैन पुत्र द्वारका प्रसाद निवासी आदर्श कॉलोनी तहसील होडल जिला पलवल का अपहरण करके बलात्कार के झूठे मुकदमे के मामले में फ़साने की धमकी देकर एक करोड़ की मांग करने पर पर मुद्दई रमेश कुमार जैन द्वारा मुकदमा न० 663 Dt. 06.11.2017 U/S 342, 365, 387, 389, 506, 120 B IPC & 25-54-59 Arms Act थाना होडल जिला पलवल में दर्ज रजिस्टर कराया गया है । घटना की गहनता को देखते हुए अफसरान बाला के आदेशानुसार यह अभियोग होडल पलवल से फरीदाबाद में प्राप्त होने पर इस केस की तफ्तीश श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो IPS पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने अपराध शाखा DLF फरीदाबाद को दी वा तफ्तीश के लिए एक टीम का गठन किया । जो निम्नलिखित है: निरीक्षक नवीन कुमार, उप निरीक्षक ब्रहम प्रकाश, मुख्य सिपाही अनूप सिंह, मुख्य सिपाही ईश्वर सिंह, सिपाही अनिल, सिपाही प्रीतम, सिपाही संजय, महिला सिपाही मीनाक्षी
सुलझाई वारदात / केस का विवरण: –
मुकदमा हज़ा में दिनांक 16.10.2017 को रमेश कुमार जैन पुत्र द्वारका प्रसाद का होडल से अपहरण करके नोयडा सेक्टर 92 कोठी नम्बर 291 B में ले जाकर बंधक बनाकर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी देकर एक करोड़ रूपये की डिमाण्ड की । जिसमे 16 लाख रूपये लेकर रमेश कुमार जैन को छोड़ दिया । इसी तरह दिनांक 20.11.2017 को देव उर्फ़ अभिषेक पुत्र राजू निवासी रामनगर पलवल के साथ भी इसी तरह वारदात को अंजाम देकर 12 लाख रूपये की मांग करके 3 लाख रूपये लेकर छोड़ दिया और इसी प्रकार दिनांक 10.11.2017 को इन्ही लोगो ने गयालाल मास्टर निवासी गाँव कोंडल जिला पलवल का अपहरण करके उससे भी बलात्कार के झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी देकर 20 लाख रूपये की मांग की और जिसको 6 लाख 60 हजार रूपये लेकर छोड़ दिया । जो इस कारनामें को असफाक, सलीम, दिनेश, रामबीर, गोपाल, रामधन वा दो महिलाओ ने मिलकर रमेश कुमार जैन निवासी होडल पलवल को योजनाबद्ध तरीके से फसाकर अपहरण करके अंजाम दिया था । जो बरामदगी वा अन्य आरोपीयान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हिरासत रिमाण्ड लेने के लिए होडल अदालत में पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार आरोपीयान का विवरण: –
रामबीर पुत्र जीतराम निवासी नांगल जाट जिला पलवल ।
हिना (काल्पनिक नाम) पत्नी असफाक पुत्री भंवर सिंह निवासी निवासी रसूलपुर रोड सैनी मोहल्ला जिला पलवल हाल मकान न० 94 गली न० 09 अशोक विहार पार्ट 3 गुडगाँव ।
 
                                                 
                                                    








