घरेलू कलह के चलते एक महिला ने अपने दो मासूम बेटों की हत्या फिर खुद भी जहर खाकर खुदकुशी की ।

CITYMIRRORS-NEWS-ग्रेटर फरीदाबाद के गांव फरीदपुर में घरेलू कलह के चलते एक महिला ने अपने दो मासूम बेटों को जहर देकर मार हत्या कर दी और बाद में फिर भी जहर निगल लिया। परिवारजनों ने महिला को नाजुक हालत में सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक गांव फरीदपुर निवासी इंद्रजीत सिंह उर्फ भोला का खेती का काम है। उसका अपनी 32 साल की पत्नी रीटा से किसी बात को लेकर घरेलू विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि शुक्रवार को दोनों के बीच कहासुनी हो गई और इंद्रजीत सिंह ने रीटा को थप्पड़ मारा। इस बात पर रीटा ने गेहूं में रखा जाने वाला सल्फास सबसे पहले अपने 5 साल के बेटे यश और उसके बाद ढाई साल के बेटे देव को पिलाया। इसके बाद रीता ने खुद भी जहर निगल लिया। बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चिंताजनक हालत में रीता को सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। उधर इस घटना की जानकारी किसी ने थाना खेड़ी पुल को दे दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बच्चों के शव बीके अस्पताल के शवगृह में रखवाया और बाद में रीता का शव भी पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।
 
                                                 
                                                    








