पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा के अवैध कब्जे पर चला वन विभाग का पीला पंजा

CITYMIRRORS-NEWS-वन विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करने हुए पूर्व अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा के पिता कृष्णबल छोड़ा द्वारा वन विभाग की जमीन पर बनाई गई अवैध दीवार ढहा दी है | हाल में ही सूरजकुंड पुलिस थाने में चोपड़ा के खिलाफ वन विभाग ने मामला दर्ज करवाया था | दीवार ढहाने के समय स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी जबकि इसी पुलिस ने खड़े होकर इस दीवार को बनवाया था | माना जा रहा है कि हाईकोर्ट ने जबसे पुलिस अधिकारियों को तलब होने का आदेश दिया है तबसे फरीदाबाद पुलिस महकमे के बड़े अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है | मालुम हो कि इस जगह पर पीएलपीए ऐक्ट लगा है जहाँ कोई भी निर्माण नहीं कर सकता लेकिन पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा अपने प्रभाव के चलते पुलिस से मिली भगत से ये कब्जा करवा रहीं थीं | यहीं पास में इसी क्रिकेटर ने अपने प्रभाव से एक भाजपा नेता का फ़ार्म हाउस गिरवा दिया था और पुलिस की मिली भगत से ऐसा किया गया था | कोर्ट के स्टे के बावजूद पप्पी का फ़ार्म हाउस तुड़वाया था और बुधवार 10 मई को कई बड़े पुलिस अधिकारियों को हाईकोर्ट ने तलब भी किया है | वन विभाग की जमीन पर दीवार खड़ी करवाने में पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा का बड़ा हाँथ था उन्होंने खड़े होकर दीवार बनवाया था लेकिन पुलिस ने मामले में उनका नाम दर्ज नहीं किया था |
- Default Comments (0)
- Facebook Comments