मनुष्य को प्रतिदिन करना चाहिए संकट मोचन हनुमान का स्मरण : सुमित गौड़

CITYMIRRORS-NEWS-हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने कहा कि संकट मोचन श्री हनुमान की अराधना करने से मनुष्य के सभी दुख-दर्द दूर हो जाते है और आज उनकी जयंती पर हमें उन्हें नमन करते हुए अच्छे कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हनुमान राम जी के भक्त थे और उनकी भक्ति भावना ने उन्हें देश ही नहीं बल्कि पूरे संसार में विख्यात किया। श्री गौड़ आज हनुमान जयंती के अवसर पर ए.सी. नगर स्थित शिव-हनुमान मंदिर, सेक्टर-16ए स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। श्री गौड़ व उपस्थित जनों ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की और समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। श्री गौड़ ने कहा कि राम भक्त हनुमान की प्रतिदिन अराधना करने से मनुष्य का मन और मस्तिष्क बेहतर होता है और हमें अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है इसलिए प्रतिदिन हनुमान जी का स्मरण करना चाहिए। इस दौरान श्री गौड़ ने सवा मन लड्डू का प्रसाद चढ़ाया और लोगों में प्रसाद बांटा। इसके उपरांत सुमित गौड ने अपने सेक्टर-10 स्थित कार्यालय एवं बल्लभगढ़ स्थित कार्यालय पर भी भगवान हनुमान का भोग लगा प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, देव पंडित, दिनेश पंडित, भोला ठाकुर, प्रदीप भट्ट, डा. सौरव शर्मा, एडवोकेट गौतम नारायण सिंह, वरुण बंसल आदि मौजूद थे।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments