सेक्टर 14 के नागरिकों ने की अंधेरे की शिकायत, तो मौके पर डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने मंगवाकर सौंपी लाइटें।

 Citymirrors.in-शहर के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने आज सेक्टर 14 के लोगों से मुलाकात कर मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान किया। श्री गर्ग ने कहा कि स्थानीय नागरिकों को विकास संबंधी कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी बल्कि सब मिलकर हम एक बेहतरीन फरीदाबाद की रचना करेंगे। आज सेक्टर 14 निवासियों ने डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग को अपने यहां आमंत्रित कर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री गर्ग ने लोगों से उनकी स्थानीय समस्याएं जानीं। जब किसी ने उन्हें पार्क में अंधेरा होने की बात बताई तो उन्होंने मौके पर एलईडी लाइटें मंगवाकर दीं। श्री गर्ग ने कहा कि वह विकास संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने पर विश्वास करते हैं। स्थानीय लोगों का प्रशासन को पूरा सहयोग मिलता है, तो प्रशासन भी अच्छे से काम कर पाता है।
Citymirrors.in-शहर के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने आज सेक्टर 14 के लोगों से मुलाकात कर मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान किया। श्री गर्ग ने कहा कि स्थानीय नागरिकों को विकास संबंधी कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी बल्कि सब मिलकर हम एक बेहतरीन फरीदाबाद की रचना करेंगे। आज सेक्टर 14 निवासियों ने डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग को अपने यहां आमंत्रित कर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री गर्ग ने लोगों से उनकी स्थानीय समस्याएं जानीं। जब किसी ने उन्हें पार्क में अंधेरा होने की बात बताई तो उन्होंने मौके पर एलईडी लाइटें मंगवाकर दीं। श्री गर्ग ने कहा कि वह विकास संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने पर विश्वास करते हैं। स्थानीय लोगों का प्रशासन को पूरा सहयोग मिलता है, तो प्रशासन भी अच्छे से काम कर पाता है।
डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने बताया कि यहां इतने विकास कार्य हो चुके हैं कि उनकी रिपेरिंग की ही जरूरत पड़ेगी। लेकिन कोई भी स्थानीय अच्छा विचार आएगा, उसका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को बताया कि उनके इलाके में बेहतर पर्यावरण और स्वच्छ हवा के लिए नई तकनीक से मिनी फॉरेस्ट बनाए जाएंगे। इस तकनीक के तहत करीब200 गज जमीन पर ही 500 से ज्यादा पेड़ लगाना मुमकिन है। जिससे हजारों लोगों के लिए स्वच्छ हवा की उपलब्धता हो सकेगी। जिसका लोगों ने बड़ा स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों में प्रदीप सिंघल, संदीप सिंघल, अमृत लाल डोरा,रजनीश डोरा, अमित ग्रोवर, जे के नारंग, दीपक चुघ, गगन वर्मा,हरीश मेहंदीरत्ता, मनीष परनामी,गुरिंदर सिंह, विजय सुनेजा,कौशल गोयल आदि मौजूद रहे।
 
                                                 
                                                    








