एच एस एस सी बोर्ड द्वारा की गई जातीय टिप्पणी को ब्राह्मण समाज एकदम सहन नही करेगा। मुकेश शर्मा

CITYMIRR0RS-NEWS- एच एस एस सी(H S S C) बोर्ड द्वारा की गई जातीय टिप्पणी को लेकर बवाल थमने का नाम नही ले रहा है। एक तरफ जहां ब्राह्मण सामाज के लोगों में इसका विरोध करते हुऐ जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ करवाई करने की मांग की है। वही अन्य समाज के लोगों ने भी इसका कड़ा विरोध करना शुरू कर दिया है। ब्राह्मण समाज के लोगों ने इसे एक जाति के खिलाफ सोची समझी साजिश बताया है अपमान शब्द का इस्तेमाल करने के लिये शिक्षा विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। नार्दन रेलवे डिवीजन रेलवे यूजर कन्सलटैटिव कमेटी के सदस्य और सर्व ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बयान जारी कर माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी से प्रार्थना करते हुऐं मांग की है की एजुकेशन के माध्यम से जातीय टिप्पणी करने के लिये एच एस एस सी(H S S C) बोर्ड के चेयरमैन भारत भूषण भारती के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुऐं ,उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाएं ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी किसी भी समाज का अपमान करने की हिम्मत न कर सके। और इस घ्रणित कार्य करके सरकार को भी बदनाम करने की जो कोशिश की गई है वो न कर सके । मुकेश शर्मा ने बयान जारी कर कहा है। की ईमानदार और साफ छवि के हमारे मुख्यमंत्री को और बीजेपी के विकास कार्यों से अधिकारी अपने को ठंगा स महसूस कर रहे है। कही बीजेपी दुबारा सत्ता में ना आ जाएं ।इसलिये पद का लाभ नही मिलने के कारण अधिकारी ऐसी हरकत कर रहे है।यें सरा सर बीजेपी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रचि जा रही है। अगले साल चुनाव है कही ना कही यें काम जानबूझ कर किया गया है। अगर इस बयान को लेकर समय रहते कोई करवाई नही की गई । तो जल्द ही पूरा ब्राह्मण समाज सड़को पर आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगा।
 
                                                 
                                                    








