एनआइटी विधानसभा की 36 बिरादरी के ही आशीर्वाद से मुझे इतनी शक्ति मिल रही है। प्रदीप राणा

 CITYMIRR0RS-NEWS- सोहना रोड स्थित राणा  फॉर्म हाउस में  समाजसेवी प्रदीप राणा द्वारा रोजा इफ्तार प्रार्टी और कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन  किया गया।जिसमें एनआइटी विधानसभा के 36 बरादरी के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर पूरे एनआईटी विधानसभा -86 से लोग इस कार्यक्रम में भाग लेेने पहुचे। और आने वाले विधानसभा केे चुनावो के लिये सब ने एक साथ समर्थन करते हुऐं विजय भव का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर काफी संख्या में धौज एरिया से मुस्लिम समाज के लोगों ने इफ्तार प्रार्टी में भाग लिया । आयोजक
CITYMIRR0RS-NEWS- सोहना रोड स्थित राणा  फॉर्म हाउस में  समाजसेवी प्रदीप राणा द्वारा रोजा इफ्तार प्रार्टी और कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन  किया गया।जिसमें एनआइटी विधानसभा के 36 बरादरी के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर पूरे एनआईटी विधानसभा -86 से लोग इस कार्यक्रम में भाग लेेने पहुचे। और आने वाले विधानसभा केे चुनावो के लिये सब ने एक साथ समर्थन करते हुऐं विजय भव का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर काफी संख्या में धौज एरिया से मुस्लिम समाज के लोगों ने इफ्तार प्रार्टी में भाग लिया । आयोजक
 समाजसेवी प्रदीप राणा ने मुस्लिम समाज सहित आए सभी लोगों को धन्यवाद किया और मुस्लिम भाइयों को पाक महीना रमजान की बधाई दी । और मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर शाम को रोजा खोला । प्रदीप राणा ने कहा की वह राजनीति को पेेेशा नही , सेवा बनाना चाहते है। और सेवा किनकी अपने समाज की अपने फरीदाबाद की और अपने विधानसभा की। अब आप लोगों के हाथ में हैै। इस इंसान को कहा तक मजबूत करते है। मुझे अपने दोनो हाथो से ऐसा आशीर्वाद दीजिये । की में अपने
समाजसेवी प्रदीप राणा ने मुस्लिम समाज सहित आए सभी लोगों को धन्यवाद किया और मुस्लिम भाइयों को पाक महीना रमजान की बधाई दी । और मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर शाम को रोजा खोला । प्रदीप राणा ने कहा की वह राजनीति को पेेेशा नही , सेवा बनाना चाहते है। और सेवा किनकी अपने समाज की अपने फरीदाबाद की और अपने विधानसभा की। अब आप लोगों के हाथ में हैै। इस इंसान को कहा तक मजबूत करते है। मुझे अपने दोनो हाथो से ऐसा आशीर्वाद दीजिये । की में अपने  विधानसभा को इतना मजबूत इतना संपन कर दू की लोगों को  पानी निकासी ,साफ  सफाई , साफ जल और सुरक्षा मिल सके ।  एनआइटी विधानसभा की 36 बिरादरी का ही आशीर्वाद है जो की शक्ति मिल रही है।   वही एडवोकेट शाहिद खान ने कहा कि रोजा का ये पाक महीना हम सभी को भाई चारा एक दूसरे से प्यार मोहब्बत करना सिखाता है। इस मौके पर इसराइल खान, सलमान खान, इरफान खान, मुश्ताक अहमद, महोम्मद अली,  इकबाल जाफर ,मजहर नौशाद ,प्रवेश पंचाल
विधानसभा को इतना मजबूत इतना संपन कर दू की लोगों को  पानी निकासी ,साफ  सफाई , साफ जल और सुरक्षा मिल सके ।  एनआइटी विधानसभा की 36 बिरादरी का ही आशीर्वाद है जो की शक्ति मिल रही है।   वही एडवोकेट शाहिद खान ने कहा कि रोजा का ये पाक महीना हम सभी को भाई चारा एक दूसरे से प्यार मोहब्बत करना सिखाता है। इस मौके पर इसराइल खान, सलमान खान, इरफान खान, मुश्ताक अहमद, महोम्मद अली,  इकबाल जाफर ,मजहर नौशाद ,प्रवेश पंचाल  ,प्रतीक अरोड़ा ,अशोक गहलौत, बीएस नागर, श्रीचंद पांचाल ,सोनू खान,  गंगेश तिवारी ,मुमताल अली ,आदिल,श्याम सिंह, राजेेेश सिंह ,नरवीर सिंह ,सुरजीत पटेल, मास्टर देवेंद्र सिंह, मनोज वर्मा ,महेश चंदीला सहित कई लोगों ने भाग लिया।
,प्रतीक अरोड़ा ,अशोक गहलौत, बीएस नागर, श्रीचंद पांचाल ,सोनू खान,  गंगेश तिवारी ,मुमताल अली ,आदिल,श्याम सिंह, राजेेेश सिंह ,नरवीर सिंह ,सुरजीत पटेल, मास्टर देवेंद्र सिंह, मनोज वर्मा ,महेश चंदीला सहित कई लोगों ने भाग लिया।
 
                                                 
                                                    








