सरकार के द्वारा की गई प्रताड़ना के आगे न डरूंगा,न झुकूंगा ,नगर निगम मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू करुगा। रतन लाल रोहिल्ला

CITYMIRRORS-NEWS-यमुनानगर स्थानान्तरित किये गये फरीदाबाद नगर निगम के स्थापना अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला ने एलान किया है कि यदि उसके स्थानान्तरण आदेशों को कल 16 मई की सायं तक रद्द नहीं किया गया तो वह 17 मई से नगर निगम मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू कर देंगे। उन्होंने एलान किया है कि वह भ्रष्टाचारियों के इशारे पर सरकार के द्वारा की गई प्रताड़ना के आगे बिल्कुल नहीं झुकेंगे। उन्होंने कहा कि वह न तो वह कोर्ट जायेंगे और न ही यमुनानगर ज्वाईन करेंगे। उन्होंने चुनौतीपूर्ण अंदाज में कहा कि भ्रष्ट ताकतें उसे कितना ही प्रताडि़त करने का प्रयास कर लें वह पूर्णतया सरकार के नियमों व नीतियों के तहत काम करते हुए नगर निगम व फरीदाबाद शहर को बरबाद करने वाले तत्वों के विरोध में आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम में आई.टी. का एक बड़ा घोटाला हुआ, निग्मायुक्त से गलत तरीके से 12 लाख की पेमेंट करवाई गई। जब इसकी शिकायत उन्होंने निग्मायुक्त को की गई तो यहां एक अधिकारी ने ठेकेदार से मिलीभगत करके उसकी (रोहिल्ला) की झूठी शिकायत केवल तंग करने के लिए सरकार को करवा दी। उन्होंने समस्त निगम क्षेत्र में नई-नई तारकोल की सड़कों को तोड़कर करोड़ों करोड़ रूपये की लागत से सब स्टैडर्ड आर.एम.सी. सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में सेक्टर 16 में पुराने एस.पी. आफिस व ई.एस.आई. हैड क्वार्टर के सामने नई सड़कों का उखाड़ कर बनाई जा रही आर.एम.सी. सड़कों का उदाहरण भी रोहिल्ला ने दिया है। उन्होेने सीवर व नालों की सफाई के नाम पर भारी अनियमितताओं की आशंका जाहिर करते हुए इस मद में एक साल में हुए कामों की जांच करने की मांग की।रोहिल्ला के अनुसार उसके स्थानान्तरण से न तो निगम का सिस्टम सुधरने वाला है और निगम में उच्चाधिकारियों के द्वारा किये जा रहे भारी भ्रष्टाचार व अनियमितताओं पर रोक लगने वाली है। उन्होंने इन भ्रष्टाचारियों ने पिछले कुछ सालों में नगर निगम खजाने को बड़ी बेदर्दी से लूटा है, जिसे निगम हित व देशहित में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और ये लोग उस पर जानलेवा हमला करके व स्थानान्तरण आदि करवा करके उसकी आवाज को दबाना चाहते हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पायेंगे। उन्होंने निगम के समस्त कर्मचारी संगठनों, सिस्टम में सुधार के पक्षधर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियेां व आम लोगों से अपील की है कि 17 मई से उसके द्वारा निगम मुख्यालय पर शुरू किये जाने वाले सत्याग्रह का समर्थन करें।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments