बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा किए गया रोड शो रहा फ्लॉप । धर्मबीर भड़ाना

CITYMIRRORS-NEWS-बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले रोड शो को फ्लॉप बताते हुए आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩा चाहते हैं तो वह उनसे मुकाबले को तैयार हैं। भड़ाना ने कहा कि यह इतिहास रहा है, जब भी मुख्यमंत्री ने अपना क्षेत्र छोडक़र किसी अन्य स्थान से चुनाव लड़ा है तो उसे हार झेलनी पड़ी है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल को भी धर्मबीर ने ही हराया था और इस बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी यह धर्मबीर भड़ाना हराएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री के रोड शो को फ्लॉप शो बताते हुए कहा कि एक प्रदेश के मुखिया को इस प्रकार से अपने शक्ति प्रदर्शन करने की क्या जरूरत पड़ गई। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के उस एरिया में ही मुख्यमंत्री रोड शो कर रहे हैं, जहां थोड़ा बहुत काम हुआ है। अगर मुख्यमंत्री बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में विकास ही देखना चाहते हैं, तो उन्हें बडख़ल गांव का दौरा करना चाहिए, जिसके नाम से बडख़ल विधानसभा क्षेत्र बना हुआ है, उनको पता चल जाएगा कितना विकास क्षेत्र में कराया गया है। इसलिए वो कभी भी यह न सोचे कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास और पंजाबी वर्ग को खुश करके वो चुनाव जीत जाएंगे, क्योंकि क्षेत्र की जनता में उनके प्रति बहुत नाराजगी है। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री के रोड शो को लोगों ने पूरी तरह नकार दिया, न तो लोग रोड शो में शामिल हुए, न ही अपने घरों से बाहर निकले। भड़ाना ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं जिस प्रकार से उनका जगह-जगह उनका स्वागत किया जा रहा है और सरकारी अमले का जमकर दुरुपयोग हो रहा है, उसे देखते हुए मुख्यमंत्री को बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ देना चाहिए था। न तो बडख़ल झील भरी और न ही क्षेत्र में कोई परियोजना मुख्यमंत्री द्वारा बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में लाई गई। भड़ाना ने मुख्यमंत्री से मांग की, कि फरीदाबाद आगमन से पूर्व उनको दलित आंदोलन में दर्ज किए गए झूठे केसों को वापिस ले लेना चाहिए था।
 
                                                 
                                                    








