जिनकी बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। उन शहिदों की कुुबार्नी को हमेशा याद रखना चाहिये। श्याम सुंदर कपूर

 एनआईटी 2,3,4 की चौक के पास स्थित शिवाजी पार्क में  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़खल विधानसभा से बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री श्यामसुंदर कपूर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में सबसे पहले स्वतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री श्यामसुंदर कपूर ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर शिवाजी पार्क वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधान श्री श्याम सुंदर कपूर का बुके द्वारा  स्वागत किया। इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता वह उद्योगपति श्यामसुंदर कपूर ने कहा कि हम केवल आज के ही दिन वीर सपूतों को याद ना करें बल्कि उनकी जीवनी के बारे में  युवा पीढ़ी को जरूर बताएं  शहीदों के बलिदान, देश के प्रति समर्पण के बारे में युवाओं को अवगत कराएं , आने वाले समय में क्योंकि देश की बागडोर इन युवाओं के हाथों में ही है। महान वीर सपूतों के कुर्बानियों की बदोलत ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे है। इसलिए हमें उन शहिदों की कुुबार्नी को हमेशा याद रखना हैं। क्योंकि हमारे देश की सुरक्षा में इन वीर सपूतों का अह्म योगदान है।
एनआईटी 2,3,4 की चौक के पास स्थित शिवाजी पार्क में  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़खल विधानसभा से बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री श्यामसुंदर कपूर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में सबसे पहले स्वतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री श्यामसुंदर कपूर ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर शिवाजी पार्क वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधान श्री श्याम सुंदर कपूर का बुके द्वारा  स्वागत किया। इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता वह उद्योगपति श्यामसुंदर कपूर ने कहा कि हम केवल आज के ही दिन वीर सपूतों को याद ना करें बल्कि उनकी जीवनी के बारे में  युवा पीढ़ी को जरूर बताएं  शहीदों के बलिदान, देश के प्रति समर्पण के बारे में युवाओं को अवगत कराएं , आने वाले समय में क्योंकि देश की बागडोर इन युवाओं के हाथों में ही है। महान वीर सपूतों के कुर्बानियों की बदोलत ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे है। इसलिए हमें उन शहिदों की कुुबार्नी को हमेशा याद रखना हैं। क्योंकि हमारे देश की सुरक्षा में इन वीर सपूतों का अह्म योगदान है।  श्री श्यामसुंदर कपूर ने कहा  की आने वाली विधानसभा चुनावों में बीजेपी 75 पार सीटे लेकर  सबसे बड़ी जीत हासिल करेंगी।  उन्होंने कहा कि आने वाली विधानसभा चुनावों में बड़खल विधानसभा से  जिस भी  कार्यकर्ता को पार्टी टिकट देगी उसे भारी मतों से  जिताकर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे। बड़खल  विधानसभा से पंजाबी उम्मीदवार को ही टिकट मिले ,चाहे वो कोई भी उम्मीदवार हो।  इस मौके पर हरीश गेरा, मास्टर रामलाल , रा
श्री श्यामसुंदर कपूर ने कहा  की आने वाली विधानसभा चुनावों में बीजेपी 75 पार सीटे लेकर  सबसे बड़ी जीत हासिल करेंगी।  उन्होंने कहा कि आने वाली विधानसभा चुनावों में बड़खल विधानसभा से  जिस भी  कार्यकर्ता को पार्टी टिकट देगी उसे भारी मतों से  जिताकर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे। बड़खल  विधानसभा से पंजाबी उम्मीदवार को ही टिकट मिले ,चाहे वो कोई भी उम्मीदवार हो।  इस मौके पर हरीश गेरा, मास्टर रामलाल , रा धेश्याम भाटिया तरनजीत सिंह एमएस रजनी कर आरके खरबंदा प्रितपाल सिंह हरजीत सिंह प्रदीप दुआ द्वारिका भाटिया सुभाष भाटिया सरवन कुमार प्रकाश सचदेवा सतीश कुमार आरएसजे गुलशन अरोड़ा जयकिशन ओमप्रकाश जेली सिंह एंड मिस्टर लूथरा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे
धेश्याम भाटिया तरनजीत सिंह एमएस रजनी कर आरके खरबंदा प्रितपाल सिंह हरजीत सिंह प्रदीप दुआ द्वारिका भाटिया सुभाष भाटिया सरवन कुमार प्रकाश सचदेवा सतीश कुमार आरएसजे गुलशन अरोड़ा जयकिशन ओमप्रकाश जेली सिंह एंड मिस्टर लूथरा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे
 
                                                 
                                                    








