SRS ग्रुप चेयरमैन अनिल जिंदल और उनके चार अन्य साथी 5 दिन का पुलिस रिमांड पर ।

CITYMIRRORS-NEWS-SRS ग्रुप चेयरमैन अनिल जिंदल और उनके चार अन्य साथियों को माननीय अदालत वाईएस राठौड़, एडिशनल सेशन जज फरीदाबाद ने सभी पांचों आरोपियों को 5 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया। पुलिस रिमांड के दौरान सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ करेगी और लोगों के साथ की गई धोखाधड़ी थक गई के बारे में पता लगाएगी ताकि पीड़ित लोगों को सबूत के आधार पर जल्द न्याय मिल सके। पूछताछ के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ,इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट की भी सहायता ली जाएगी ।फरीदाबाद पुलिस फिर से अपील करती है जिन जो लोग SRS ग्रुप चेयरमैन की ठगी के शिकार हुए हैं वो अपनी कंप्लेंट सबूत के साथ पुलिस को दें ताकि इस संबंध में भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। आपको बताते चलें कि पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के निर्देश पर SRS ग्रुप चेयरमैन के खिलाफ 4 मार्च 2018 को 20 FIR दर्ज की गई थी, और पुलिस ने FIR दर्ज कर उसके खिलाफ शिकंजा कसना शुरू किया था । अभी तक पुलिस को उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद करीब 100 और शिकायत मिली है जिनकी EOW Cell द्वारा तथ्यों और सबूत के आधार पर जांच चल रही है उनमें भी इनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा । अभी तक 24 FIR दर्ज हो चुकी है। SRS ग्रुप चेयरमैन और उनके चार साथियों को कल फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया किया था।
 
                                                 
                                                    








