चुनाव समाप्त होते ही बिजली-पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही जनता । सुमित गौड़

Citymirrors.in-हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सुमित गौड़ ने कहा है कि लोकसभा चुनावों सम्पन्न हुए अभी कुछ दिन ही बीते है कि शहर में बिजली-पानी की हाहाकार शुरु हो गई है। हालात यह है कि लोगों को न तो समय पर पानी ही मिल रहा है और न ही बिजली, मजबूरन होकर लोग सडक़ों पर उतरकर सरकार को कोसने लगे है परंतु चुनाव से पूर्व विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाले भाजपाई अब अपने घरों में ए.सी. में दुबके बैठे है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता हासिल करने के बाद अपना असली रुप दिखाना शुरु कर दिया है और लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए त्राहि-त्राहि करने को मजबूर हो रहे है। यहां जारी एक प्रेस बयान में सुमित गौड़ ने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों के साथ-साथ अन्य वस्तुओं के दामों में भी इजाफा हुआ है, उससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपाईयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लोगों को बरगलाकर सत्ता तो हासिल कर ली परंतु अब लोगों की समस्याओं को दूर करने में वह पूरी तरह से फेल साबित हो रहे है। उन्होंने कहा कि अब जब गर्मियां अपने यौवन पर है तो ऐसे में सरकार का दायित्व बनता है कि वह लोगों को मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाए परंतु सरकार में बैठे नुमाइंदे लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान ही नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है और जनता विधानसभा चुनावों में भाजपाईयों को वोट की चोट से सबक सिखाने का काम करेंगे और प्रदेश में कांग्रेस के रुप में अपनी सरकार चुनेगी
 
                                                 
                                                    








