अजय नगर बी-ब्लाक में वार्ड नं 25 के पार्षद मुनेश-रवि भड़ाना का जनता ने जताया आभार

अजय नगर बी-ब्लाक में पार्षद मुनेश-रवि भड़ाना जी के द्धारा लगवाए गए स्ट्रीट लाईट के लिए अजय नगर बी-ब्लाक रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के द्धारा धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया व् कार्यक्रम में पार्षद मुनेश-रवि भड़ाना के पहुचनें पर सभी लोगों ने मिलकर उनका ज़ोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया I मुख्य रूप से हरचंदा जी, सरवन कुमार(प्रेसिडेंट), एम.एस.गुप्ता(वाईस प्रेसिडेंट), भवेश झा(जनरल सेक्रेटरी), मुकेश शर्मा(महामंत्री), राम नरेश(असिस्टेंट महामंत्री), ए.एच.आज़ाद, रमन ठाकुर, देवेन्द्र सिंह, उपेन्द्र कुमार, शशि कान्त, कमलेश मौर्या, उदय नाथ पाण्डेय, विष्णु पंडित,विनोद दादा, विजय पंडित, शरद झा, सुबोध झा व् सभी कॉलोनीवासी उपस्थित थे I
 
                                                 
                                                    








