ए.पी. सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सेक्टर 23 में संगोष्ठी का आयोजन

CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर 23 संजय कॉलोनी स्थित ए पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वर्गीय श्याम सुंदर अग्रवाल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपने-अपने विचार रखे तथा समाज को एक मैसेज दिया कि हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहना चाहिए। संगोष्ठी में चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल व डायरेक्टर अमन अग्रवाल ने सभी बच्चों को बताया कि स्वर्गीय सुंदर श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने जीवनकाल में एक सपना देखा था कि हमारे समाज के बच्चों को बेहतर व सस्ती शिक्षा उनके आस-पास ही उपलब्ध हो जाए, आज उसी सपने की वजह से हम लोग एक स्कूल चला रहे हैं। स्कूल में जब बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं तो हमें ऐसा लगता है कि हम अपने दादाजी को एक सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो हमें बड़ा सुकून मिलता है और इस से बच्चों को भी आसपास बेहतर शिक्षा के अवसर प्राप्त होते हैं।
 
                                                 
                                                    








