धर्म बरेज़ा बने लैय्या बिरादरी व श्री महावीर दशहरा क़मेटी के अध्यक्ष

फरीदाबाद। रोटरी संस्कार के पूर्व प्रधान व डिस्ट्रिक्ट 3011 के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर धर्म बरेज़ा को सर्वसम्मति से अखिल भारतीय लैय्या बिरादरी व श्री महावीर दल दशहरा क़मेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बिरादरी के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा आयोजित की गई बैठक में नव प्रधान चुनने की प्रक्रिया में धर्म बरेज़ा को सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया गया। प्रधान नियुक्त होने के बाद धर्म बरेजा ने समाज के वरिष्ठ और कनिष्ठ लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि लैया बिरादरी ने उनपर जो भरोजा जताया है उसे वे ताउम्र टूटने नहीं देगें। उन्होनें कहा कि वे समाज के वरिष्ठजनों से विचार विर्मश के बाद निर्णय लेगें तथा समाज के भले और तरक्की के लिए कार्य करेगें। जैसा कि सर्वविदित है कि उपरोक्त अखिल भारतीय लैय्या बिरादरी गत 73 वर्ष से बहुत ही विशाल दशहरा का आयोजन करते आए है। इस मौके पर महासचिव राजू मिगलानी,लोकनाथ मिगलानी,अशोक ढीगड़ा,पप्पू नागपाल ओमप्रकाश नांरग,तिलक मिगलानी,ओमप्रकाश ढीगड़ा,घनश्याम वधवा,दीनानाथ वधवा,किशन छाबड़ा,मोहित नारंग,टिन्कू मिगलानी,कमल नारंग,मोहित वीर जी,राजू बतरा,पंकज नारंग,धीरज शर्मा,चन्दर नारंग,चन्द्रप्रकाश बरेजा,संजय बरेजा,हरीश बरेजा,रामकुमार बरेजा सहित बिरादरी के अन्य सदस्य मौजूद थे।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments