निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे नयनपाल रावत ।कार्यकर्ता सम्मेलन में पृथला क्षेत्र की सरदारी ने सर्व सम्मति लिया निर्णय।

Citymirrors-news- हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत ने मंगलवार को पृथला क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा की। रावत ने आज चंदावली स्थित अपने कार्यालय पर एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाकर समाज के लोगों से विचार विमर्श किया और आखिरकार उन्होंने चुनावी रण में कूदने का ऐलान कर दिया। कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजिज लोगों ने रावत को चुनाव लडऩे के लिए 2 करोड़ 84 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नयनपाल रावत ने कहा कि भाजपा पार्टी उनकी मां है, उन्होंने हमेशा मां की तरह पार्टी की सेवा की है और मां से भी गलती हो जाती है, जिसे सुधारने का वह मौका भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में कुछ षडयंत्रकारी घुस आये हैं जिन्होंने उनकी टिकट कटवाने का काम किया है, आज जितनी भीड उनके कार्यकर्ता सम्मेलन में है|
 
                                                 
                                                    










