राष्टपति राम कोविंद ने 70 वें गणतंत्र दिवस पर आईटीबीपी के सचिन मित्तल (फरीदबाद) को राष्टपति पुलिस पदक से किया सम्मानित।

Citymirrora.in-राष्टपति राम कोविंद ने 70 वें गणतंत्र दिवस पर आईटीबीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी सचिन मित्तल को राष्टपति पुलिस पदक से सम्मानित किया हैं। वर्त्तवान में सचिन मित्तल एनएसजी में प्रतिनियुक्त पर हैं। सचिन मित्तल स्वर्गीय राम कुमार मित्तल के बेटे हैं और वह मूलरूप से जिला रोहतक ,हरियाणा के निवासी हैं पर इस वक़्त फरीदाबाद के सेक्टर -7 में रह रहे हैं, उनकी 19 वर्षों की पूर्ण समर्पण, त्याग व निष्ठां भाव से की गई देश सेवा का परिणाम जो उन्हें यह सम्मान राष्टपति राम कोविंद ने दी हैं ,सचिन मित्तल को सम्मान मिलने आई.टी.बी.पी., एन.एस.जी. का अपितु फरीदाबाद , हरियाणा का नाम दुनिया भर में रोशन हुआ। यह सम्मान आज के युवाओं को प्रेरित करेगा देश सेवा के लिए और ज्यादा संख्या में सैन्य बलों में शामिल होकर देश की सेवा व रक्षा कर सकेंगें। श्री मित्तल आईटीबीपी में भर्ती होने के बाद आतंकवाद विरोधी ऑपरेशनों, सुनामी, केदारनाथ त्रासदी , संयुक्त राष्ट संघ एंव देश के विभिन्न कठिन एंव अति कठिनम क्षेत्रों में में तैनात रह कर अपनी सेवाएं देश के लिए दे चुके हैं ,जिनके फलस्वरूप उनको समय -समय पर पदोन्नति प्रदान किए गए हैं।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments