लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321ए1 ने राष्टपिता महात्मा गांधी के जयंती पर नो टू प्लास्टिक रैली निकाली।
Citymirrors-news-राष्टपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321ए1 ने कीप योर एरिया क्लीन और नो टू प्लास्टिक जैसे गंभीर मुद्दे पर एक रैली निकाली यह रैली लॉयन्स क्लब नेहरू ग्राउंड से लेकर नीलम चौक तक निकली गई। इस रैली में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमएल अरोड़ा,आईपी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर टीपीएस खिल्लन,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नरगिस गुप्ता,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक शर्मा,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल अरोड़ा ,लॉयन एनके गुप्ता, और लॉयन आरके गुप्ता कैबिनेट मेंबर मौजूद रहे। इस मौके पर आईपी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर टीपीएस खिल्लन ने गंभीर विषय पर रैली निकलने के लिये
लॉयन एनके गुप्ता, और लॉयन आरके गुप्ता कैबिनेट मेंबर का धन्यवाद किया। और सफल कार्यक्रम का आयोजन करने के लिये बधाई दी। और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को आईना दिखाने के बराबर होते है। रैली में लॉयन मेंबर्स हाथों में नो टू प्लास्टिक और कीप योर एरिया क्लीन के स्लोगन लिये दुकानदारों, रेहड़ी वालो को और राह चलते लोगो को नो पॉलीथिन और अपने आस पास की जगह स्वच्छ रखने के लिये जागरूक करते दिखाई दिये। इस मौके पर कैबिनेट मेंबर आरके गुप्ता और एनके गुप्ता ने कहा कि। कार्यक्रम को व्यापक जन आंदोलन का रूप देने व स्वच्छता का संदेश घर-घर पहुंचाने के लिए यह जागरूकता रैली निकाली गई है।
दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ में सभी का सहयोग जरूरी है। प्लास्टिक के प्रयोग से जन मानस प्रभावित होता है। इसके प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों से बचने के लिए सभी को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी।
रैली में शामिल लॉयन मेंबर्स ने विभिन्न नारों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथिन का प्रयोग न करने, जैविक और अजैविक कूड़े को अलग-अलग कूड़े दानों में डालने, कूड़े को घरों के बाहर सड़कों व नालियों में न डालने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान लोगों ने ‘कपड़ा व जूट बैग अपनाना है, प्लास्टिक को हटाना है…’ व ‘पर्यावरण को बचाना है, प्लास्टिक को जड़ से मिटाना है…’ आदि नारे भी लगाए। इस रैली में रवि बोहरा,अजय ग्रोवर,आरके बंसल, राजेश गुप्ता,आशा बोहरा, माला गुप्ता,काजल अरोड़ा, अंजू गुप्ता,श्रेय गुप्ता,सहित कई लोग मौजद रहे।