विधायक नरेंद्र गुप्ता को आरडब्लूए ब्लॉक डी2 सेक्टर 10 की समस्याओं से कराया अवगत

विधायक नरेंद्र गुप्ता को आरडब्लूए ब्लॉक डी2 सेक्टर 10 की समस्याओं से कराया अवगत
ब्लॉक डी 2 सैक्टर-10 की कार्यकारिणी घोषित करने के बाद आज विधायक नरेन्द्र गुप्ता से आरडब्बलूए के प्रधान जगजीत सिंह नैन ने मुलाकात की और इस मौके पर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा की विधायक ने पूरा आवासन दिया है ब्लांक की सारी समस्याओं का हल जल्दी ही कर दिया जाएगा और विधायक ने नए अध्यक्ष बनने पर पौधे रूपी प्लांट देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएँ दी उन्होंने कहा अधूरा पड़े Community Centre, को पूरा कराया जाएगा। ब्लॉक की हर गली के खम्बों पर लाइटें लगाई जाएगी।वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा की एक-एक समस्याओं का हल आपस में मिल जुल कर लिया जाएगा और जल्दी ही ब्लांक की तरफ़ से ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा और हर व्यक्ति को अपने घर के सामने एक पौधा ज़रूर लगाना चाहिए
 
                                                 
                                                    








