वॉर्ड नम्बर -20 ग्रीनफील्ड कॉलोन की रोड नंबर 69 में आरएमसी रोड बनने के काम हुआ शुरु। पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला बोले विकास करना ही सिर्फ मेरी राजनीति है ।।



 वॉर्ड नम्बर -20 में विकास का पहिया लगातार घूम रहा है। ग्रीनफील्ड कॉलोनी में पार्षद हेमा बैसला के पिता एवं पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने कॉलोनी की इंफास्टक्चर को मजबूत करते हुए इस बार रोड नंबर 69 की सड़क को आरएमसी से बनाने के काम का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने बच्ची हनी गर्ग का  हाथ लगाकर नारियल फोड़ कर लाखों रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया। इस अवसर लोगों ने पूर्व पार्षद कैलाश बैसला का फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं कैलाश बैंसला जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए । करीब 15 सालों के बाद बन रही सड़क को लेकर लोग काफी खुश नजर आए। सड़क निर्माण कार्य शुरु होने पर सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। इस मौक पर लोगों ने कैलाश बैंसला के समक्ष कुछ समस्याएं रखी । जिस पर कैलाश बैंसला ने जल्द पूरा करने का आश्चासन दिया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए  कैलाश बैंसला ने कहा कि जिस सड़क का निर्माण कार्य आज शुरू हुआ है,। यह सड़क काफी सालों से लं
 वॉर्ड नम्बर -20 में विकास का पहिया लगातार घूम रहा है। ग्रीनफील्ड कॉलोनी में पार्षद हेमा बैसला के पिता एवं पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने कॉलोनी की इंफास्टक्चर को मजबूत करते हुए इस बार रोड नंबर 69 की सड़क को आरएमसी से बनाने के काम का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने बच्ची हनी गर्ग का  हाथ लगाकर नारियल फोड़ कर लाखों रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया। इस अवसर लोगों ने पूर्व पार्षद कैलाश बैसला का फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं कैलाश बैंसला जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए । करीब 15 सालों के बाद बन रही सड़क को लेकर लोग काफी खुश नजर आए। सड़क निर्माण कार्य शुरु होने पर सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। इस मौक पर लोगों ने कैलाश बैंसला के समक्ष कुछ समस्याएं रखी । जिस पर कैलाश बैंसला ने जल्द पूरा करने का आश्चासन दिया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए  कैलाश बैंसला ने कहा कि जिस सड़क का निर्माण कार्य आज शुरू हुआ है,। यह सड़क काफी सालों से लं3 Attachments
 
                                                 
                                                    








