शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 2,45,000 रुपये कि ठगी, खाताधारक गिरफ्तार,

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 2,45,000 रुपये कि ठगी, खाताधारक गिरफ्तार,
खाते में आए थे ठगी के 1,55,000 रुपये
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नेहरु ग्राउंड फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना NIT में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास फेसबुक पर एक महिला का मेसेज आया फिर कुछ दिन बाद उसे एक व्हॉट्सएप ग्रुप में जोडा गया। जहां उसे शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कहा गया। जिसके बाद उसने विभिन्न ट्रॉंजेक्सन के जरिए कुल 2,45,000 रुपये शेयर मार्केट में निवेश किए। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में ठगी कि धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने रियाज अहमद (47) वासी जिला रायबरेली उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रियाज अहमद लेबर ठेकेदारी का काम करता है तथा ब्रेड एंड बियोंड प्राईवेट लिमिटेड के नाम से फर्म का खाता खुलवाया हुआ था। जिसने अपना खाता आगे ठगो को दे दिया था। खाते में ठगी के 1,55,000 रुपये आए थे। आरोपी दसंवी पास है।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।