श्रमिक दिवस के अवसर पर फरीदाबाद आयरन एंड स्टील मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लोहा मंडी में लेबर के लिए निःशुल्क भोजन वितरण कि व्यवस्था आरम्भ हुई

 श्रमिक दिवस के अवसर पर फरीदाबाद आयरन एंड स्टील मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लोहा मंडी में काम करने वाले लेबर के लिए निःशुल्क भोजन वितरण कि व्यवस्था आरम्भ की गयी। संस्थापक प्रधान संदीप सिंघल ने बताया की फिस्मवा द्वारा ये भोजन की व्यवस्था प्रत्येक सोमवार को की जाएगी। साई प्रसाद वितरण के नाम से आरम्भ की गयी इस व्यवस्था में साई सेवामयी परिवार एवं रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद संस्कृति का विशेष सेहयोग रहेगा। प्रति सोमवार को लगभग 600-700 लोगो को खाना खिलाया जायेगा। साथ ही ये सुनिश्चित किया जायेगा की भोजन एकदम स्वच्छ एवं पौष्टीक हो तथा वितरण के दौरान किसी भी प्रकार की गंदगी ना फैले। फिस्मवा के सभी सदस्यों की ओर से उन्होंने सभी श्रमिकों को शुभकामनायें भी प्रेषित की।सभी कार्मिक इस व्यवस्था के शुभारंभ से बेहद प्रसन्न थे और इसके लिए उन सभी ने फिस्मवा का आभार जताया।इस अवसर पर फिस्मवा सचिव देवेंदर गर्ग, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्य अरुण भाटिया, गौरव गोयल, सौरभ गोयल एवं रौनक गर्ग के साथ साथ रोटरी संस्कृति के प्रधान लव विज एवं अनुज सिंघल विशेष रूप से उपस्थित थे।
श्रमिक दिवस के अवसर पर फरीदाबाद आयरन एंड स्टील मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लोहा मंडी में काम करने वाले लेबर के लिए निःशुल्क भोजन वितरण कि व्यवस्था आरम्भ की गयी। संस्थापक प्रधान संदीप सिंघल ने बताया की फिस्मवा द्वारा ये भोजन की व्यवस्था प्रत्येक सोमवार को की जाएगी। साई प्रसाद वितरण के नाम से आरम्भ की गयी इस व्यवस्था में साई सेवामयी परिवार एवं रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद संस्कृति का विशेष सेहयोग रहेगा। प्रति सोमवार को लगभग 600-700 लोगो को खाना खिलाया जायेगा। साथ ही ये सुनिश्चित किया जायेगा की भोजन एकदम स्वच्छ एवं पौष्टीक हो तथा वितरण के दौरान किसी भी प्रकार की गंदगी ना फैले। फिस्मवा के सभी सदस्यों की ओर से उन्होंने सभी श्रमिकों को शुभकामनायें भी प्रेषित की।सभी कार्मिक इस व्यवस्था के शुभारंभ से बेहद प्रसन्न थे और इसके लिए उन सभी ने फिस्मवा का आभार जताया।इस अवसर पर फिस्मवा सचिव देवेंदर गर्ग, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्य अरुण भाटिया, गौरव गोयल, सौरभ गोयल एवं रौनक गर्ग के साथ साथ रोटरी संस्कृति के प्रधान लव विज एवं अनुज सिंघल विशेष रूप से उपस्थित थे।
 
                                                 
                                                    






