हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के जरिये पीड़ित लोगों की मदद के लिये आगे आएं एच के बत्रा। एक लाख रुपये की मदद।

Citymirrors-news-हरियाणा में कोरोना कोविड-19 का संकट गहराता जा रहा है । सोमवार को सीएम मनोहर लाल ने जैसे ही कोरोना रिलीफ फंड के जरिये लोगो से आर्थिक मदद की पेशकश की । तुरंत ही एल आर फूड प्राइवेट लिमिटेड (परफेक्ट ब्रेड) के निर्माता और एफसीसीआई के प्रेसिडेंट एच के बत्रा आगे आएं। और एक लाख रुपये देने की घोषणा की। गौरतलब है कि कोरोना वायरस धीरे- धीरे भारत मैं अपने पैर पसार रहा है। जिसके बाद जहाँ कई राज्यों मैं कर्फ़्यू जैसी स्थिति पैदा हो गई है वही कई राज्यों के शहरों में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। हरियाणा सरकार ने राज्य में इस कोरोना वायरस – कोविड-19 से बचने के लिये पूरे स्टेट में कर्फ़्यू लगाने का फैसला लेने पर विचार कर रही है। वही सरकार ने आने वाले किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने और कोरोना पीड़ितों की मदद के लिये हरियाणा कोरोना रिलीफ़ फंड में योगदान करने के लिये कुछ एडवाइजरी जारी की है। सीएम मनोहर लाल के इस मदद की पेशकश के बाद कई उद्योगपति इस संकट के समय आगे आ रहे है। सोमवार की इस एडवाइजरी के बाद फरीदाबाद की एल आर फूड प्राइवेट लिमिटेड (परफेक्ट ब्रेड) ने हर बार की तरह इस बार भी देश और राज्य को संकट से उबारने के लिये आर्थिक मदद करने की घोषणा की। गौरतलब है की उद्योगपति और एफसीसीआई के प्रेसिडेंट एच के बत्रा हमेशा ही सामाजिक कार्यों में आगे रहे है। इस सरोकार का ही असर है कि अन्तराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रोडक्ट से पहचान बनाने वाले एल आर फ़ूडस प्राइवेट लिमिटेड के निर्माता एच के बत्रा कहते है कि जब पूरे विश्व इस कोरोना वायरस से पीड़ित हो, वही हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश में यह बीमारी न फैले । इसको लेकर जनता से अपील कर रहे है और सेंटर गवर्मेंट इस बीमारी से लड़ने के लिये काफी प्रयास कर रही है। लेकिन जब तक जनता इस लड़ाई का हिस्सा नही बनेगी यह बीमारी देश से खत्म नही होगी। शहर के लोगो को सरकार द्वारा जारी आदेशो का पालन करना चाहिये। वही संपन्न लोगों को कोरोना रिलीफ फंड के लिये आगे आने चाहियें। इससे बड़ी देश सेवा और कुछ नही हो सकती है।
 
                                                 
                                                    








