हरियाणा सरकार की और से इन लोगों के खातों मैं आ जाएंगे एक हजार रुपये।

राज्य सरकार सरकारी डिपो के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक खाद्य वस्तुएं मुफ्त उपलब्ध करवाने जा रही है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य में रह रहे बीपीएल, एपीएल, ओपीएच और एएवाई परिवारों को आवश्यक राशन उपलब्ध करवाने की तैयारी पूरी हो गई है और इन परिवारों को राशन देना शुरू हो गया है.
इसके साथ ही राज्य के लगभग 3 लाख 10 हजार पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये राहत राशि की दूसरी किस्त सोमवार यानी 6 अप्रैल को जमा करवा दी जाएगी. 1000 रुपये की राहत राशि की पहली किस्त इन श्रमिकों के खातों में बीते सप्ताह ही जमा करवा दी गई थी.
 
                                                 
                                                    








