एक दिसंबर को होगा गुर्जर सभा हरियाणा(फरीदाबाद) का चुनाव

Citymirrors-news-आगामी एक दिसम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर गुर्जर सभा हरियाणा(फरीदाबाद) की एक बैठक का आयोजन गुर्जर भवन सेक्टर-16 ए में गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर गुर्जर सभा हरियाणा(फरीदाबाद) के प्रशासक पूर्व जज एच.पी सिंह, गजराज नागर एआरओ,शतेन्द्र अधाना एआरओ, निरंजन नागर एआरओ,कैलाश चंदीला एआरओ चुनाव कमेटी के अधिकारियों की मौजदगी में गुरुवार को नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। और चुनाव को लेकर फाइनल कैंडिडेट की लिस्ट तैयार की गई। चुनाव कमेटी के अनुसार 6 लोगों ने चुनाव से नॉमिनेशन वापसी की घोषणा की है जिसमे जेपी अधाना एडवोकेट, जयबीर पहलवान,कैलाश बैसला , रघुबीर,रणबीर सिंह चंदीला, बॉबी चपराना के नाम है। चुनाव कमेटी के रिर्टनिगं आफिसर संजीव चौधरी(बॉर एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान),गजराज नागर वाईस चेयरमैन कंफेरड्रेशन आफ आरडब्ल्यूए फरीदाबाद (एआरओ),जिले सिंह फागना(एआरओ), रणवीर सिंह चंदीला बडौली(एआरओ), कैलाश चंदीला बडौली(एआरओ), वेदपाल भड़ाना पूर्व सरपंच पाखल(एआरओ),हरिचन्द पूर्व सरपंच मुजैड़ी(आब्जरवर), बुद्व सिंह नागर पूर्व सरपंच नचौली(आब्जरवर) की देखरेख में गुर्जर सभा हरियाणा(फरीदाबाद) की नई कार्यकारिणी का चुनाव 1 दिसंबर को होगा। 1 दिसंबर को चुनाव के बाद वाटो की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएगें।
 
                                                 
                                                    








