आई एम टी ने मनाया पच्चीसवाँ स्थापना दिवस।
Citymirrors-news-सेक्टर 86 स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आई एम टी) ने अपने उत्कृष्टता के पच्चीस वर्ष पूरे होने पर रजत जयन्ती महोत्सव का भव्य आयोजन किया। ज्ञात हो कि इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी निजी क्षेत्र की अग्रणी प्रबंधन संस्थान है जिसने 1995 में शैक्षणिक सफलता के सफ़र का शुभारम्भ किया था। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ० रवि हांडा उपप्रचार्या, विभागाध्यक्षों, प्लेसमेंट प्रभारी, प्रशासनिक पदाधिकारी, पुस्तकालय प्रभारी, नामांकन प्रभारी सहित सभी प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों के साथ रजत जयन्ती महोत्सव आयोजित किए। इस अवसर पर मनोरंजन एवं भोज के साथ भविष्य की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ० रवि हांडा पिछले पच्चीस वर्षों की खट्टी-मिठ्ठी यादों को तजा किए। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जब कोई संस्थान सफलता के सफ़र को पूरा कर कृतिमान स्थापित करता है तब उसकी तथा उसके साथ जुड़े सभी लोगों का दायित्व बढ़ जाता है। अतः “रजत जयन्ती महोत्सव” को “संकल्प महोत्सव” के रूप में लेना होगा जिससे की हम सभी शैक्षणिक एवं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर सकें और संस्थान नित्य नए कृतिमान स्थापित करने वाली अग्रणी संस्था के रूप में अग्रसर रहे।