उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत आरक्षण दिलाने और बुढ़ापा पेंशन को 2250 से बढ़ाकर 2500 रुपये किया जाना साहसिक कदम। उमेश भाटी।
CITYMIRROS-NEWS-तिगांव विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी और जेजेपी नेता उमेश भाटी के कार्यालय पर रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मीटिंग का एजेंडा पिछले दिनों हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए दो साहसिक निर्णय रहा। मीटिंग में जेजेपी नेता उमेश भाटी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने वादा किया था कि स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में 75 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का काम करेंगे। वहीं बुजुर्ग पेंशन की राशि बढ़ाई जाएगी। जिसे हमारे नेता और हरियाणा की शान युवाओं के दिलों की धड़कन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने वादा पूरा कर हरियाणा के युवाओं को और बुजुर्गों को उचित सम्मान देने का काम किया है। उमेंश भाटी ने कहा कि युवाओं के लिए खुशी की बात है. प्राइवेट नौकरियों में अब प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरियों का अधिकार मिलेगा। वहीं सीएम मनोहर द्वारा दो दिन पूर्व पेश किए गए आम बजट में बुढ़ापा पेंशन को 2250 से बढ़ाकर 2500 रुपये किये जाने पर बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे है हरियाणा के बुजुर्ग सीएम मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को खूब आशीर्वाद दे रहे है। उनके कार्यों की प्रशंसा कर रहे है। जेजेपी नेता उमेंश भाटी ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन योजना पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने साल 1987 में शुरू की थी। जिसे निरंतर बढ़ाने का काम जेजेपी कर रही है। मीटिंग में उमेश भाटी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार के इन ‘महत्वपूर्ण’ निर्णयों को तिगांव विधानसभा की जनता तक पहुंचाने का काम करे। ताकि अधिक से अधिक युवा वर्ग और हमारे माता पिता तुल्य बुजुर्ग इन आदेशों का लाभ उठा सके। मीटिंग में मुख्य रुप से गगन सिसोदिया , रेखा चौहान , श्यामला , गोपाल चौहान , अनिल शर्मा , विनोद शर्मा , आशीष राजपूत , हिमांशु , शरद शर्मा , विक्रम भाले सुल्तान मौजूद रहे।