कोरोना को हराना हैं देश को बचाना है —उमेश भाटी

Citymirrors-news-जजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभा ठाकुर उमेश भाटी , ने अशोका एंकलेव स्थित अपने कार्यालय पर गरीब मजदूर वर्ग के भाई बहनों को चावल दाल और आटा का वितरण किया। इस मौके पर सभी सामाजिक संस्थाओं राजनीतिक दलों को मिलजुलकर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है। और हो सके तो जो संपन्न लोग है उन्हें सरकार कोरोना रिलीफ फंड में सहयोग राशि दे कर दशभक्ति का परिचय दे। इस मौके पर उमेश भाटी ने कहा कि लॉकडाउन लंबा चल सकता है। ऐसे में आप के आसपास जो भी बेबस और मजदूर लोग दिखाई दे उनकी सेवा करते रहे। अपनी झमता के अनुसार। उन्होंने कहा की जहां कोरोना का डर लोगों को खाए जा रहा हे वही गरीब लोगों को अपने परिवार की भूख की भी चिंता सता रही हे इसलिय सभी सामाजिक संस्था और मोजिज लोगों से विनती हे की इनकी सहायता के लिय आगे आयें।करोना के साथ साथ भूख से भी लड़ना हे इसलिय हमें नियम का पालन करना हे प्रयास करे की सोशल डिसटेंसिंग बना कर रखें। ताकि कोरोनाके इस चक्र को तोड़ सकें ।इस मौके पर डॉ गगन सिसोदिया, अवधेश भदौरिया, कल्पना भाटी , दीक्षा , मोनिका पीयूष, सुमित, सुजीत भी मौजूद थे।
 
                                                 
                                                    








