Citymirrors-news-गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने के विरोध में कांग्रेसियों ने पृथला क्षेत्र के गांव सिकरी स्थित कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र के पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया व युवा कांग्रेस के पृथला विधानसभा अध्यक्ष वरुण तेवतिया मुख्य रुप से मौजूद थे। मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गांधी परिवार को वापस एसपीजी सुरक्षा देने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान तरुण तेवतिया ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटा कर बीजेपी ने औछी राजनीति का परिचय दिया है। देश के प्रमुख राजनेताओं की सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार की होती है। मनमोहन सिंह 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। वहीं, सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बहु और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पत्नी हैं। हमें नहीं भूलना चाहिए कि दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों की हत्या की गई थी। सरकार पर गांधी परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है। अब सरकार ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटा कर उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार गांधी परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। जिस परिवार के दो सदस्यों ने देश सेवा में शहादत को प्राप्त किया, उस परिवार की सुरक्षा से खिलवाड़ कर बीजेपी सरकार ने अपनी छोटी सोच का प्रमाण दिया है। उन्होंने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि खतरों को देखते हुए चारों नेताओं की एसपीजी सुरक्षा बहाल की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को इस संबंध में अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और उसे दलगत भावना से उठकर काम करना चाहिए।