Citymirrors-news-ग्रीन फील्ड कॉलोनी के लोगों ने सोमवार को रिहायशी क्षेत्र में चल रही शराब की दुकान के विरोध में डीसी अतुल कुमार को शिकायत दी। लोगों का कहना है कि रिहायशी एरिया में चल रहे शराब के ठेके से वहां के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निवासी पारुल बावा ने बताया कि रिहायशी एरिया में काफी समय से यह शराब का ठेका अवैध रुप से चल रहा है। इस बारे में हम लोगों ने एक्साइज कमिश्नर, डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर इंफोर्समेंट व सीनियर टाउन प्लानर काे ज्ञापन दिया था। डीटीपी इंफोर्समेंट ने 12 सितंबर को रिहायशी एरिया में चल रहे इस ठेके को सील भी कर दिया था, लेकिन 20 सितंबर को फिर से ठेका संचालक ने उसे खोल लिया है और शराब बेचने का काम शुरू कर दिया है। इससे देखकर यह लगता है कि उसे प्रशासन का कोई डर नहीं है। शराब के ठेके पर हर समय काफी भीड़ लगी रहती है, जिससे वहां से गुजरने वाले लोग व वहा रह रहे रेजिडेंट्स परेशान होते हैं। लोगों ने डीसी से इस समस्या का समाधान करने की मांग की। डीसी अतुल कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। मौके पर पारुल बावा, अतुल, विनोद सेहगल, जोगेंद्र, तिलकराज, संगीताअग्रवाल, रेखा, सुमन, रामा, स्वेता, विक्रम, अनीता नेगी आदि मौजूद थे।