ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों को मिला टैंकर्स से छुटकारा। प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ ने हरियाणा सरकार का किया धन्यवाद
*हरियाणा अरबन डेवलपमेंट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार की अब ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाइटीज को एस.टी.पी.की निकासी के लिये टैंकरों की जरूरत नहीं होगी, वो अपनी STP की लाइनों को मैन लाइन से जोड़ सकते हैं इससे जिन सोसाईटीज ने बिल्डर से हैंड ओवर ले लिया था उनको अब टैंकरों पर पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा। इससे ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।*
*कंफेडरेशन ऑफ RWA’S ग्रेटर फरीदाबाद ने कल प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में अपने RWA’S के पदाधिकारियों की बैठक कर*
*इस अभूत पूर्व कार्य को पूर्ण कराने के लिए हरियाणा सरकार व श्री कृष्ण पाल गुर्जर केंद्रीय राज्य मंत्री, श्री मूल चंद शर्मा जी मंत्री हरियाणा सरकार श्री नरेन्द्र गुप्ता जी, श्री राजेश नागर जी विधायक गणों का बहुत बहुत आभार व धन्यवाद प्रेषित करते हुऐ ग्रेटर फरीदाबाद की और ज्वलन्त समस्याओं के बारे भी सदस्यों की अलग अलग टीम बनाकर कार्य करने पर भी विचार करा। सभा में सभी ट्रस्ट के सदस्य मैडम रेणु खट्टर, स.स.दुग्गल ने भी हरियाणा सरकार व NGT के अधिकारियों का भी धन्यवाद किया।*