जीबीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव सम्पन्न।
Citymirrors.in-सेक्टर-21 डी स्थित जीबीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सफलतापूर्वक 15 साल पूरे करने पर आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के अंतिम दिन बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर कार्यक्रम में सम बांध दिया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे पंडित ज्वाला प्रसाद ने कार्यक्रम की शुरआत दीप प्रज्वलित कर की । इस अवसर पर एओटीएस दिल्ली केंजी हयानो फ्रॉम हिताची जापान स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद रहे। स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वही स्कूली बच्चों ने देशी और विदेशी सभ्यता और व संस्कृति के ऊपर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने देश के विभिन राज्यों की सांस्कृतिक सभ्यता को दर्शाती झलक पेश की । वही डांस के माध्यम से अलग भाषा अलग बोली कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे आएं हुऐं सभी अतिथियों और अभिभावकों ने काफी पसंद किया। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर अनीता सूद ने अपने संबोधन में कहा की जीबीएन स्कूल के सफलतापूर्वक 15 साल पूरे होने का क्रेडिट स्कूल स्टाफ, अभिभावक और प्यारे बच्चों को जाता है। स्कूल में एजुकेशन ,स्पोर्ट्स या फिर कल्चर एक्टिविटी की बात हो बच्चों ने हमेशा ही आगे रहकर स्कूल, शहर और स्टेट का नाम रोशन किया है। आज जो बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये है उसका मकसद केवल स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सभ्यता तथा नैतिक मूल्यों के बारे में जानकारी देना था। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल लीला गोविन्द ने स्कूल रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुऐं स्कूल के अचीवमेंट्स के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में वीजी इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप सूद , अंजलि सूद , डॉ रोहित मुखर्जी ,डॉ श्रीश भारद्वाज, डॉ गोविन्द , ट्रस्टी मेम्बर आरके गुप्ता ,डॉ रेणु गुप्ता और सीएल जैन ,आदि कई लोग उपस्थित रहे।