पेमेंट रिकवरी और इंसोल्वंसी को लेकर उद्यमियों को सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ने दी जानकारी -एफसीसीआई की ओर से आयोजित किया गया था सेमिनार

 पेमेंट रिकवरी और इंसोल्वंसी को लेकर उद्यमियों को सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ने दी जानकारी
पेमेंट रिकवरी और इंसोल्वंसी को लेकर उद्यमियों को सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ने दी जानकारी
-एफसीसीआई की ओर से आयोजित किया गया था सेमिनार
फरीदाबाद, 11 नवंबर (ब्यूरो) फरीदाबाद चैंबर कॉमर्स ऑफ इंडस्ट्रीज की ओर से पेमेंट रिकवरी और इंसोल्वंसी को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट जितेंद्र गुप्ता स्पीकर के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने उद्यमियों को बताया कि अगर उनके सामने माल भुगतान को लेकर किसी तरह की परेशानियां आती है तो वह किस कानून के तहत सामने वाली पार्टी से अपना भुगतान ले सकते है। इसके अलावा उन्होंने इंसोल्वंसी को लेकर भी उद्यमियों को कई जानकारी उपलब्ध करवाई। एफसीसीआई के प्रधान एचके बतरा ने बताया कि पिछले चार माह में एफसीसीआई की ओर से उद्यमियों के लिए यह दूसरा सेमिनार आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य उद्यमियों की सभी तरह की परेशानियों से निजात दिलाना है। एसोसिएशन के महासचिव रोहित रूंगटा ने कहा कि समय समय पर उद्यमियों के लिए इस तरह के सेमिनार आयोजित कराए जाते है। ताकि उनको अपने अधिकारियों के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि उद्यमियों के साथ भुगतान को लेकर परेशानी बनी रहती है। कई बार उनके पेमेंट डूब भी जाती है। ऐसे में जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि किस तरह से उद्यमी भुगतान संबंधी परेशानी से निजात पा सकते है। इस मौके पर एसोसिएशन के कई सदस्य मौजूद रहे ।
 
                                                 
                                                    








