भाजपा सरकार में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे फरीदाबाद बाशिंदे : बलजीत कौशिक
भाजपा सरकार में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे फरीदाबाद बाशिंदे : बलजीत कौशिक
कांग्रेसी नेता ने सीवरेज के गंदे पानी से पीडि़त क्षेत्रों में जाकर सुना लोगों का दुखड़ा
फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के बाशिंदे इन दिनों ओवरफ्लो सीवरेज के गंदे पानी की निकासी न होने से खासे परेशान है। हालात यह है कि सडक़ों के साथ-साथ लोगों के घरों में भी कई-कई फुट सीवरेज का गंदा पानी जमा होने से उनका जीवन नारकीय हो गया है, इसके बावजूद सत्ता में बैठे मंत्री, विधायक व पार्षद सहित अधिकारी पूरी तरह से मौन है। लोगों की समस्याओं को देखते हुए फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने अपने साथियों के साथ ओल्ड फरीदाबाद के पुरानी चुंगी सैय्यवाड़ा-गढी मोहल्ला सेक्टर-18 भीम बस्ती का दौरा किया, जहां के हालात बद से बदत्तर नजर आए। श्री कौशिक ने यहां लोगों के घरों में जाकर उनका दुखड़ा सुना तो लोगों ने उन्हें बताया कि वह काफी समय से इस समस्या से ग्रस्त है और आज तक किसी ने भी उनको राहत प्रदान नहीं की। हालात इतने बदत्तर है कि स्कूल जाने के लिए भी बच्चों को इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उन्हें त्वचा संबंधी रोग होने का भी डर बना रहता है। श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है, उसे गरीब व आम जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है, इस बदबूदार माहौल में लोगों को भयंकर बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह से मौन है। श्री कौशिक ने कहा कि एक तरफ भाजपाई दो अक्तूबर को स्वच्छता अभियान चलाते है, लेकिन यह अभियान केवल दिखावा होता है क्योंकि एक दिन के बाद यह अभियान कूड़े के ढेर के नीचे दब जाता है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामला तो उदहरण मात्र है, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के दौलताबाद, सीही, बुढैऩा, स्लम बस्तियों के साथ-साथ सेक्टरों में भी सीवरेज का पानी सडक़ों पर बहता है, लेकिन सिवाए आश्वासन के नेता अधिकारी कुछ नहीं करवा पा रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में शहर में झाडू तक नहीं लग रही तो गंदगी कैसे साफ होगी। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दस दिन के अंदर उक्त सीवरेज के गंदे पानी की निकासी नहीं करवाई गई तो भारी संख्या में लोग निगम मुख्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर विनोद कौशिक, चेयरमैन विचार विभाग हरियाणा कांग्रेस, चमन, सचिन सैनी, जवाहर ठाकुर, परमानंद शर्मा, रिंकू पंजाबी, चौ ओमप्रकाश, बाबूराम नाई, रतन प्रधान, बलवीर, ओमप्रकाश वकील, नानकचंद लाला, समाजसेवी लक्ष्मी नारायण सैनी, राजा सैनी, पंडित शिवराम, रोहित सैनी, गंगाराम, पप्पू बर्तन वाला, बाबा सैनी, विजय ठाकुर, मनोज नागर, सेठी गुजर, बाबूराम नाई, रतन प्रधान, ऐदल आढ़ती, मुकेश सैनी पूर्व प्रधान सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।