युवती ने अपनी शादी को लेकर सीएम को ट्वीट की थी समस्या , जिसके बाद रातों रात गली से सीवर का पानी साफ़ कर दिया ।
फरीदाबाद के पर्वतीया कॉलोनी के वार्ड नंबर 5 में की गली नंबर 76 से 79 में सीवर ओवरफ्लो की समस्या के कारन परेशान एक युवती ने अपनी शादी का हवाला देकर ट्विटर पर सीएम मनोहर लाल खट्टर से शिकायत की थी। की सर 16 फरवरी को मेरी शादी है और उसने ट्विटर पर गली के विजुअल शेयर करते हुए लिखा, मेहमान कैसे आएंगे, बारात कैसे आएगी? जिसकी फोटो और न्यूज़ जब शहर की मीडिया ने प्रमुखता से छापी और सोशल मीडिया मैं वायरल होने लगी तो प्रशासन हरकत मैं आया और रात को ही सीवर लाइन सही करने का काम शुरू हो गया और नगर निगम की मशीनों ने शुरू कर दिया सीवर सफाई का काम । गौरतलब है की युवती ने अपनी शादी को लेकर मेहमान आने और शादी के मोके पर ऐसे हालत के बारे मैं सीएम को ट्वीट किया था और गली के विजुअल शेयर किया था जिसके बाद अधिकारियों के हाथ पाऊँ फूल गए और आनन फानन मैं रात मैं ही काम पर कर्मचारी गली की सफाई मैं जुट गए। जिसके बाद युवती ने अधिकारियों और सीएम साहब का तहे दिल से धन्यवाद किया है ।