रावल पब्लिक स्कूल में अन्तर्विदयालय भाषण प्रतियोगिता

अपनी परंपरा को बनाए रखते हुए, 03 दिसंबर 2022 को रावल पब्लिक स्कूल, बल्लभगढ़ में अन्तर्विदयालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों, भविष्य के नेताओं के बीच संचार कौशल विकसित करना था।इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद, बल्लभगढ़ के लगभग48 प्रतिष्ठितविद्यालयबहुत उत्साह केसाथउपस्थितहुए। प्रतिभागियों की संख्यालगभग 144 थी। प्रतियोगिता की शुरुआत दीप प्रज्वलन, गणेश वंदनाऔरसरस्वतीपूजनके साथ हुई। प्रधानाध्यापिका सुश्रीराखी वर्मा के स्वागत भाषण के बाद सभी गणमान्य व्यक्तियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। स्कूल में उत्सव जैसामाहौलथा।
 
                                                 
                                                    








