City mirrors.in- लोकसभा चुनाव को लेकर छटे चरण में फरीदाबाद में 12 मई रविवार को वोट डाले जाएगे। शहर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के कार्यकारिणी समिति की मेंबर और शहर की प्रमुख समाजसेविका सुषमा गुप्ता ने.शहर के मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है । और पढ़-लिखे समझदार और अपने विवेक द्वारा सही प्रत्याशी को वोट डालकर इस लोकतंत्र के महापर्व में आहुति डालने का काम करे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के वोटर सबसे पहले उठकर मतदान करे उसके बाद जलपान करे । रविवार है इसको अवकाश का दिन न समझे । खुद भी वोट डाले और लोगों को भी अपने साथ वोट डालने के लिए जाए। सुषमा गुप्ता ने बताया कि खुद उनके बेटे हिमांशु ने अपनी विदेश यात्रा कैंसिल कर इस लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए वोट डालने के लिए एक मिशाल पेश की है। सुषमा गुप्ता और उनके पति प्रमोद गुप्ता ने खासकर युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि एक श्रेष्ठ, सशक्त और समर्थ भारत के निर्माण में अपना सहयोग अवश्य दें।” … लोकसभा चुनाव के छटे चरण में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक
वोट डालकर मतदाता फरीदाबाद को मजबूत सांसद और देश को मजबूत सरकार देने का काम अवश्य करे।