परफेक्ट बेक के निर्माता एच के बत्रा को उच्च गुणवत्ता वाले फ़ूड प्रोडक्ट बनाने के लिये केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पहला पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Citymirrors-news-कंफेशनरी प्रोडक्ट बनाने में नई ऊंचाइयों को छूने वाले परफेक्ट ग्रुप के निर्माता और एफसीसीआई के प्रेसिडेंट एच के बत्रा को उनके परफेक्ट बेक की उच्च गुणवत्ता वाले फ़ूड प्रोडक्ट के लिये और व्यापार में प्रगति के लिए सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ( एमएसएमई) भारत सरकार द्वारा नेशनल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। बुधवार की शाम को दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय मंत्री सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय श्री नितिन गडकरी और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रताप चंद्र सारंगी ने श्री एच के बत्रा को पहला पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस मौके पर डॉयरेक्टर ध्रुव बत्रा भी साथ दिखाई दिए। पूरे देश में से हरियाणा के फरीदाबाद की परफेक्ट बेक को उच्च गुणवत्ता वाले फ़ूड प्रोडक्ट के लिये प्रथम पुरस्कार मिलने पर श्री एच के बत्रा ने कहा है कि इस पहले पुरस्कार को पाकर वह काफी अभीभूत हो गए है। यह सम्मान उनका नही पूरे शहर का और देशवासियों का है । जिन्होंने परफेक्ट ग्रुप पर अपना भरोसा और प्यार जताया है। और हमे आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहन किया है। परफेक्ट ग्रुप के निर्माता श्री बत्रा ने कहा कि यह पुरस्कार फरीदाबाद वासियों का और पूरे देश का है। जो हमारे फ़ूड प्रोडक्ट पर विश्वाश करते है। श्री बत्रा ने कहा कि हम अपने न सिर्फ उत्पादकता और गुणवत्ता को निरंतर बेहतर कर रहे हैं, बल्कि हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मेक इन इंडिया के सपने को भी आगे ले जाने का प्रयास कर रहे है। हमारे उत्पाद आम लोगों को ध्यान में रखकर बढ़िया क्वालटी और सामान्य कीमतों के बनाए जाते हैं। आज जो हमे पहला नेशनल अवार्ड दिया गया है उसके लिये केंद्रीय मंत्री सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय श्री नितिन गडकरी और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रताप चंद्र सारंगी जी का और भारत सरकार के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय का धन्यवाद करते है।