भारतीय जनता पार्टी पहली ऐसी सरकार है जिसने जनता को 24 घंटे बिजली मुहैया कराई। राजेश नागर

 CITYMIRR0RS-NEWS- तिगाओं गांव विधानसभा के भतौला गांव स्थित रूप इन्कलेव सैक्टर-82 में आयोजित सम्मान समारोह में तिगांव विधानसभाभाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर का क्षेत्र वासियों ने स्वागत किया गया। इस मौके पर उपस्थित निवासियों ने राजेश नागर का पगडी पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, पार्षद नरेश नम्बरदार व पूर्व पार्षद राजेश तंवर विशेष रूप से मौजूद थे।
CITYMIRR0RS-NEWS- तिगाओं गांव विधानसभा के भतौला गांव स्थित रूप इन्कलेव सैक्टर-82 में आयोजित सम्मान समारोह में तिगांव विधानसभाभाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर का क्षेत्र वासियों ने स्वागत किया गया। इस मौके पर उपस्थित निवासियों ने राजेश नागर का पगडी पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, पार्षद नरेश नम्बरदार व पूर्व पार्षद राजेश तंवर विशेष रूप से मौजूद थे।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोिात करते हुए राजेश नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहली ऐसी सरकार है जिसने जनता को 24 ाटे बिजली मुहैया करायी, सुंदर सडके सहित कई ऐसी सुविााएं जनता को दी है जिसका जनता लाभ उठा रही है। उहोंने कहा कि केद्रीय रायमंाी कृष्ापाल गूर्जर के प्रयासों से मंझावली का पुल जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा जिससे यहां के लोगों को आवागमन करने में और भी आसानी होगी उहोंने कहा कि यह मांग पिछले 30 वर्षो से थी जिसे भाजपा के शासनकाल में पुरा किया गया इसी तरह गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है जहां आज शहरों की तरह सुंदर पार्क, पक्की नालियां, मजबूत सडके सहित बिजली पानी की समस्या पूरी तरह से समाप्त जैसी सुविााएं आज गांव वासियों को मिल रही है। जिससे ग्रामीा क्षेा के निवासी काफी प्रफुित है। इसी तरह कई तरह की ऐसी योजनाएं लागू की गयी है जिसका सीाा सीाा लाभ आम जन तक पहुंच रहा है जैसे सस्ता राशन, सुकया योजना, लाडली योजना सहित उन ारों में गैस सिलेडर पहुंचाना जहां आज तक केवल और केवल चूल्हा ही जलाया जाता था।
Jiराजेश नागर ने कहाकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृतव में देश ने उनके कार्यकाल में जो उपलब्धियां पाई है वह किसी भी सत्ता के कार्यकाल में नहीं पाई है। उसी तरह हरियाणा के विकास पुरूष मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृव में भी हरियााा दिन दुगनी रात चौगनी उन्नति कर रहा है। उहोंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता आज भाजपा की नीतियों व योजनाओं का लाभ उठा रही है।
इस अवसर पर उपस्थितजनों ने राजेश नागर के समक्ष कुछ समस्याएं रखी जिसे राजेश नागर ने सुना एवं उहें हल करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अजयवीर सरपंच गांव भतौला, वीर ङ्क्षसह नम्बरदार, एडवोकेट हंसराज करहाना, किशन नागर, जगत नेता जी, गजराज सरपंच, प्रकाश मैम्बर, जगत सिह मैम्बर, मुनेश कुमार, जयप्रकाश इस्पेक्टर, देविन्द्र खारी प्रधान रूप इन्कलेव, बलजीत सिंह, हवा ङ्क्षसह राठी, संजय चंदीला, रमानंद अग्रवाल, महावीर सिंह, दीपक भारद्वाज, सुभाष बक्शी, सुभाष चंदीला ब्लाक समिति मैम्बर, बाबूराम अधाना, विजय नागर, राकेश गर्ग, खेर ङ्क्षसह बावा जी, बाबू समरवीर, घनश्याम भारद्वाज सरपंच, आर के शर्मा, महावीर सिंह, संजय चंदीला, फिरे चंदीला, एडवोकेट हंसराज कपासिया, गजराज चंदीला सहित गांव भतौला की सरदारी, गांव बुढैना की सरदारी, गांव खेेडीकला, लेहडोला, कौराली, फरीदपुर की सरदानी उपस्थित रही।
 
                                                 
                                                    








