सरकारी जमीन पर कब्जा कतई बर्दाश्त के लायक नहीं । उपायुक्त समीर पाल सरो
citymirrors-news-जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों व अवैध निर्माणों को निरस्त करने तथा अवैध कालोनियों को विकसित होने से रोकने बारे जिला प्रशासन की ओर से व्यापक रुप में कार्यवाही अमल में लाने के उद्देश्य से आज उपायुक्त समीर पाल सरो ने सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक सेक्टर-12 कार्यालय में ली। बैठक में नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल, हुड्डा प्रशासक यशेंद्र सिंह, बल्लमगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता ,नगराधीश सतबीर मान, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन, हुड्डा के संपदा अधिकारी महावीर प्रसाद, पुलिस आयुक्त सेंट्रल वीरेंद्र विज, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार व उपमा अरोड़ा प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।। इस अवसर पर उपायुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा सरकारी अथवा पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जे करने के उपरांत अवैध निर्माण भी कर लिए जाते हैं जो कि बर्दाश्त के लायक नहीं है ।सभी संबंधित विभागों के अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सूची तैयार करके इस प्रकार की अवैध एवं अनैतिक गतिविधियों को निरस्त करने की कार्यवाही को तेजी से अमल मे लाएं । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अवैध कब्जों एवं निर्माणों तथा अवैध कालोनियों से पूरे जिले का स्वरूप बिगड़ता है ।ऐसे स्थानों पर बिजली- पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाना भी काफी असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है। फरीदाबाद स्मार्ट सिटी तभी बनाया जा सकता है जबकि अवैध कब्जे व अवैध निर्माण पूर्णता ध्वस्त किए जा सके ।नगर निगम तथा हुड्डा द्वारा विशेष रुप में अभियान चलाकर इस संबंध कार्यवाही करने की आवश्यकता है इसके अंतर्गत स्थानीय पार्षद,पंच -सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर अभियान को आसानी से सफल बनाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि पूरे जिले में अवैध कब्जे व अवैध निर्माणों तथा अवैध कालोनियों को ध्वस्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एकजुट होकर व्यापक रुप में अभियान चलाया जाना जरूरी है। इस में पर्याप्त संख्या में पुलिस जुटाने के लिए उपायुक्त सरो ने डीसीपी विज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि वह इस संबंध में गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करें ।बैठक में सिंचाई विभाग ,वन विभाग ,राजस्व ,हुड्डा, नगर निगम,विकास एवं पंचायत विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।