दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण के चलते आज रात 11 बजे से फरीदाबाद -गुरुग्राम जिले से जाने वाले ट्रकों पर लगी रोक ।
फरीदाबाद / गुरुग्राम : दिल्ली में आज से आसपास के जिलों से डीजल से चलने वाले भारी ट्रक व मीडियम वाहनों का प्रवेश अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया हैं । इस संबंध में बॉर्डर से लगते हुए सभी थानों के एसएचओ को आदेश दे दिए गए हैं कि बॉर्डर से पहले ही ट्रकों व मीडियम वाहनों को तुरंत रोके जाए। हालांकि दूध , सब्जी व जरुरत की चीजों व ईमरजेंसी गाड़ियों की एंट्री जारी रहेंगी। यह आदेश आज रात 11 बजे से लागू कर दी गई। भारत सरकार के आदेश दिल्ली में तेज गति से बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने की दिशा में यह कठोर कदम उठाया हैं।
epca envirement pollution ( prenvention & control authority ) के आदेश पर आज रात 11 बजे से फरीदाबाद व गुरुग्राम से डीजल से चलने वाले ट्रक व मीडियम गाड़ियों को बंद कर दिया हैं,भारत सरकार ने दिल्ली में लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण को कंट्रोल करने की दिशा में यह कठोर कदम उठाए हैं। एसीपी ट्रैफिक देवेंद्र यादव का कहना हैं कि इसमें में दूध, सब्जी, गैस सिलिंडर ,जरूरतों के सामानों व एमरजेंसी गाड़ियों की एंट्री जारी रहेंगी। इस संबंध में बॉर्डर से लगते हुए सभी थाना अध्यक्षों को आदेश के दिए गए हैं और इसके अलावा फरीदाबाद -गुरुग्राम में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को भी रोका जा सकता हैं। इसके शहरी क्षेत्रों में जाम की स्थिति उतपन्न होने का खतरा काफी बढ़ गया हैं।