पुलिस प्रशासन ने दीपावली के दिन अलग -अलग थाना क्षेत्रों से अवैध रूप से पटाखें बेचते हुए 10 को गिरफ्तार किया।
Citymirrors-news-जिला पुलिस प्रशासन ने दीपावली के दिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी करते हुए अलग -अलग थाना क्षेत्रों से अवैध रूप से पटाखे बेचते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से भारी संख्या में पटाखें बरामद किए हैं,गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 188 एंड 9 बी एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत केस दर्ज किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पल्ला थाना क्षेत्र से दीपावली के दिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना करते हुए जोगेंद्र व देवेंद्र सिंह निवासी फरीदाबाद को अवैध रूप से पब्लिक प्लेस,पल्ला के पास पटाखे बेच रहे थे को रंगे हाथो पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं, पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से काफी तादाद में पटाखें बरामद किए गए हैं और दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग -अलग मुकदमें दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा मुजेसर थाना पुलिस ने मुजेसर मार्किट के पास अवैध रूप से पटाखें बेचते हुए पवन उर्फ़ पुष्पेंद्र ,पवन ,दिलीप ,प्रमोद निवासी फरीदाबाद को गिरफ्तार किए हैं, इन सभी आरोपियों के पास से पुलिस ने काफी संख्या में पटाखें बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त एएसआई प्रदीप कुमार की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध रूप से पटाखें बेचने के आरोप में तिलक राज को गिरफ्तार किया हैं। यह आरोपी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सरेआम उल्लंघन करते हुए पब्लिक पैलेस के एनएच 1 जी में अपने मकान के सामने पटाखों की दुकान लगा कर बेच रहा था जिसे पुलिस ने अवैध रूप से रखे हुए पटाखे के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा थाना छांयसा क्षेत्रों में दो अलग -अलग मुकदमों में मंगल सिंह व टेकराम निवासी फरीदाबाद को गांव मोहना से अवैध रूप से पटाखा बेचते हुए गिरफ्तार किए हैं। इसके अतिरिक्त ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने दो अलग -अलग मुकदमों में योगेंद्र को अहीरवाड़ा व प्रदीप को शेखवाडा के सामने एक दुकान से अवैध रूप से पटाखें बेचते हुए गिरफ्तार किए हैं, के अलावा सेक्टर -7 थाना पुलिस ने कपूर चंद को सेक्टर -3 मकान नंबर -6402 के पास अवैध रूप से पटाखा बेचने का केस दर्ज किया हैं, मौके से पुलिस ने काफी संख्या में पटाखे को बरामद किए हैं