विकास का पहिया बड़खल विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे ही हरियाणा प्रदेश में नहीं रूकेगा। सीमा त्रिखा

citymirrors-news- विकास का पहिया बड़खल विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे ही हरियाणा प्रदेश में नहीं रूकेगा यह उदगार हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने सैक्टर 21 में 2 करोड 1 लाख रूपये की सडको के शुभारंभ अवसर पर कहे। इन सडको में 21ए में लगभग 13 सडके जिनकी लागत 1 करोड़ 60 लाख एवं 21सी में पांच सडके जिनकी लागत 41 लाख रूपये की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हो रहे सभी विकास कार्य हरियाणा के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणाओ के तहत किये जा रहे है और वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गूर्जर का आभार जताती है जिन्होंने क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी है। इस मौके पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए सीमा त्रिखा ने कहा कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र की जनता का प्यार और आशीर्वाद जो मुझे मिला है उसको में विकास कार्यो के द्वारा पूरा करूंगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का एकएक सदस्य मेरा परिवारिक सदस्य है और इस परिवार को खुशहाल रखना मेरी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुंदर सडके, सुंदर पार्क सहित अन्य सभी तरह की सुविधाएं जनता को अधिक से अधिक मिलेंगी इसका मैं वादा करती हूं। इस उदघाटन अवसर पर डब्ल्यूसीआरए सेक्टर-21ए के प्रधान गजराज नागर ने कहा कि विकास का पहिया को आगे बढ़ाने में हमें सीमा जी का पूरा सहयोग मिल रहा है। हमारी एक ही प्रार्थना है इनसे ये हमें विकास दे हमें इन्हें जीतकर विधानसभा भेजते रहेंगे। सेक्टर-21ए में आने पर मै सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं। इस अवसर कर्मवीर बैंसला, मुकेश चौधरी, अफजल अंसारी, अमित आहूजा, मनु सिह, हरदयाल मदान, विशाल सचदेवा, ओमप्रकाश गौड, राधा नरूला, गजराज नागर, आर सी जैन, विनोद गर्ग, दिलीप गुप्ता, एम के जैन, रूप चंद तंबीर, अभिमन्यु टंडन सहित अन्य क्षेत्रवासी व भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।।
                                                
                                                    







