फरीदाबाद और गुरुग्राम के हजारों नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, 45 रुपये में मिलेगी यह सुविधा
Citymirrors.in-दिल्ली-एनसीआर के दो बड़े शहरों के लोगों के लिए खुशखबरी है। गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोगों को आठ जुलाई से नई सुविधा मिलने वाली है। यह सुविधा है उन लोगों के लिए जो गुरुग्रम से फरीदाबाद बस से ट्रैवल करते हैं। इसलिए गुरुग्राम और फरीदाबाद के लाखों लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल ) ने दोनों शहरों के बीच सिटी बस चलाने के लिए सर्वे के साथ किराया भी तय कर लिया है। 8 जुलाई तक चार सिटी बस चलने लगेंगी। पहले चरण की योजना के परिणाम सही आए तो सिटी बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।चारों बसें गुरुग्राम से बल्लभगढ़ के बीच चलेंगी। दरअसल गुरुग्राम में रहने वाले हजारों लोग फरीदाबाद में नौकरी करते हैं। इसी तरह फरीदाबाद के भी काफी लोग गुरुग्राम में कार्यरत हैं। सार्वजनिक परिवहन सेवा के रूप में उन्हें अभी रोडवेज बस ही उपलब्ध हैं। कुछ लोग तो उनसे आते-जाते हैं मगर अधिकतर लोग अपने वाहन से आ जा रहे हैं। इस बात को देखते हुए जीएमसीबीएल के अधिकारियों ने दोनों शहरों के बीच सिटी बस चलाने की योजना बना अनुमति के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेज दी है। उनकी ओर से हरी झंडी मिलते ही इसी सप्ताह से चार बसों को संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इफको चौक से मिलेगी बस फरीदाबाद के लिए सिटी बस गुरुग्राम के इफको चौक से मिलेगी जो बल्लभगढ़ तक जाएगी। इसके लिए 45 रुपये किराया तय किया गया है। इफको चौक से लोग मानेसर के लिए सिटी बस बदल सकते हैं, क्योंकि इफको चौक से मानेसर के बीच छह जून से ही सिटी बस चल रही हैं। इस तरह से नौकरी करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। जीएमसीबीएल के प्रबंधक अरुण शर्मा ने कहा यात्रियों से मिले फीड बैक के आधार पर रूट परिवर्तन भी किया जा सकता है। किराए की सूची किराया पहले से दसवें स्टाप तक 10 रुपये, उसके आगे बीसवें स्टाप तक 20 तथा बीसवें से आगे तीसवें स्टाप तक 30 रुपये होगा। इससे आगे के सफर के लिए 45 रुपया किराया होगा। यह किराया पहले से चल रही सिटी बसों से मिलता-जुलता है