फरीदाबाद पुलिस डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम की पेशी को लेकर ‘हाई अलर्ट’
CITYMIRRORS-NEWS- पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी के दिर्शा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमित राम रहीम की पेशी के सम्बंध में किसी भी आपात स्तथि से निपटने के लिए व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 25 डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन मेट्रो स्टेशन के बाहर हाइवे बॉर्डर थाना सदर बल्लबगढ, शहर बल्लबगढ़, सैक्टर 7 एनआइटी थाना एस.जी.एम. नगर व अन्य सभी थाना एरिया की पुलिस अर्लट रहेगी । सभी पेट्रोल पम्प मालिकों की मीटिंग लेकर आदेश दिये है कि किसी भी व्यक्ति को बोतल वगैरा में पैट्रोल व डीजल न दें। सभी बडी सरकारी ईमारतों पर र्फोस तैनात की गई है। पी.सी.आर. राईडर लगातार गस्त कर रही है। सभी थाना प्रभारीयों को अर्लट रहने के आदेश दिये गये है और उन्हें आदेश दिये। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और चौराहों पर पुलिस तैनात किया जाएगा। दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले हाईवे पर बसों का आना जाना बंद कर दिया गया है। अतिसंवेदन सील जिले सिरसा की किलेबंदी कर फ़ोर्स तैनात कर दी गई है। फ़ोर्स ने पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकाला सिरसा को अन्य जिलों से जोड़ने वाली सड़कों एवं अन्य रास्तों पर कड़ी सुरक्षा जारी है पब्लिक ट्रांसपोर्ट का आवागमन रोक दिया गया है। इसी के साथ हरियाणा के सभी जिलों में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौक चौराहों पर भारी पुलिस बल एवं सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। प्रदेश की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है।