भाजपा सरकार किसानों का शोषण करने में लगी हुई है। प्रदीप जैलदार

CITYMIRRORS-NEWS-हरियाणा कांग्रेस के संगठन चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। पिछले दिनों जहां चुनावी पर्यवेक्षक ने कांग्रेसियों की मीटिंग ली थी। वहीं आज चुनाव के पीआरओ प्रदीप जैन के निर्देशानुसार फरीदाबाद के प्रभारी प्रदीप जैलदार ने सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाऊस में कांग्रेसी नेताओं मीटिंग ली और उनसे संगठन के चुनावों को लेकर चर्चा की। .फरीदाबाद कांग्रेस के प्रभारी प्रदीप जैलदार ने कहा कि मंदसौर में किसानों पर की गई गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है। उनके हकों की लड़ाई के लिए कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगी।मीटिंग में जैलदार ने सभी कांग्रेसजनों से मेम्बरशिप में किसी भी की आपत्ति होने के बारे में पूछा। तो सभी कांग्रेसियों ने एक स्वर में मेम्बरशिप पर कोई ऐतराज नहीं जताया। उन्हें विश्वास दिलाया कि संगठन के चुनावों को लेकर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार है।इसके उपरांत मीटिंग में आगामी 19 जून को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन मनाने को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई और सभी कांग्रेसजनों ने एकजुट होकर इस कार्यक्रम को बेहतर बनाने का विश्वास दिलाया।प्रदीप जैलदार ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव किसानों के हितों की लड़ाई लड़ी है। परंतु भाजपा सरकार किसानों का शोषण करने में लगी हुई है।जैलदार ने सभी कांग्रेसजनों ने एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट हो जाए। भाजपा सरकार की जनविरोधी के बारे में लोगों को बताए और कांग्रेस शासनकाल में हुए विकास कार्याे के प्रति लोगों को जागरुक करें।बैठक में पूर्व विधायक आनंद कौशिक, कांग्रेसी नेता विकास चौधरी, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ , राकेश भड़ाना, ललित भड़ाना, मनोज प्रधान, रामकिशन शर्मा, प्रदीप धारीवाल, इंद्रीश खान, सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments