डीएवी शताब्दी कॉलेज के बीबीए संकाय में ‘कैपिटल मार्किट’ सेमिनार का आयोजन

CITYMIRRORS-NEWS-डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय के बी0 बी0 ए0 संकाय में बी0 बी0 ए0, बी0 बी0 ए0 (कैम) एवं बी0 काॅम प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ‘कैपिटल मार्किट’ सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमे बी0 बी0 ए0 एवं बी0 बी0 ए0 कैम एवं बी0 काॅम के लगभग 320 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह सेमिनार लगभग 3 घंटे तक चला। इस सेमिनार को वरूण अग्रवाल, एम0 डी0-प्रोफिट आइडिया, गुरूग्राम ने अपनी टीम के साथ संचालित किया। इसमें उन्होनें विद्यार्थियों को इंवेस्टमेन्ट व स्टाॅक मार्किट के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया व इस क्षेत्र में विभिन्न कैरियर अवसरो पर भी परिचर्चा की।इस मौके पर डीन श्री वीरेन्द्र भसीऩ, श्रीमती सुरभि, श्रीमती आरती व श्रीमती कनु धंींगडा सहित बी0 बी0 ए0 संकाय के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहें।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments