एक ही रात मेँ 5 दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने बल्लभगढ़ में मचाया कोहराम

CITYMIRRORS-NEWS- शहर में चोर फिर से एक बार सक्रिय हो गए हैं। बीती रात चोरों ने एक ही स्थान पर 5 दुकानों के ताले तोड़कर वहां से 50000 की नकदी और काफी सामान चोरी करके ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।बल्लभगढ़ के 100 फिट रोड चावला कॉलोनी की दुकानों के अंदर सामान बिखरा पड़ा है। जहां जहां एक ही रात में 5 दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोरी हुई दुकानों में कोई दुकान प्रॉपर्टी डीलर की तो कोई जनरल स्टोर की तो कोई डॉक्टर की। यहां प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस चलाने वाले राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि कल रात को इस कांप्लेक्स के सभी दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करके गए थे आज सुबह फोन आया की बेसमेंट की 5 दुकानों के ताले टूटे हुए हैं। जब उन्होंने देखा तो मालूम चला कि उनके ऑफिस से चोर ₹5000 और एक चेक बुक चोरी करके ले गए।यहां मेन पावर सप्लाई का ऑफिस चलाने वाले जसवीर, पंडित शिव कुमार, प्रीतम की मानें तो चोर उनकी दुकान का ताला तोड़कर लगभग 35000 नगद और उनका लैपटॉप चोरी करके ले गए। पड़ोसी शिवकुमार शर्मा की मानें तो शोरुम की दुकान का ताला तोड़कर लगभग 4500 हजार रुपए चोरी करके ले गए। वही प्रीतम की मानें तो शोरुम की दुकान से करीब ₹800 नगद चोरी करके ले गए। चावला कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह ने अबतक न्यूज़ पोर्टल टीम को बताया कि इस कांप्लेक्स में 5 दुकानों में चोरी हुई है और चोर ताला तोड़कर यहां से लगभग ₹50000 की नकदी और लैपटॉप के अलावा कई अंय सामान भी चोरी करके ले गए हैं।
 
                                                 
                                                    








