चित्रगुप्त पार्क में पौधारोपण कर करीब-100 पौधे लगाए गए ।
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर-21बी और डी की डिवाइडिंग रोड के साथ बने चित्रगुप्त पार्क में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का अायोजन किया गया। जिसमें आस-पास के कई सेक्टर के लोगों ने भाग लिया। वहीं कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रुप में पूर्व सीपीएस सीमा त्रिखा मौजूद रही । चित्रगुप्ता पार्क में सबसे पहला पौधा सीमा त्रिखा ने अपने हाथों से लगाया । वहीं इस अवसर पर सेक्टर-21बी आरडब्ल्यूए के प्रधान नवीन सूद सहित कई लोगों ने करीब 100 पौधे अपने हाथों से लगाए । पार्क में विशेष रुप से पीपल, नीम, बरगद व कई किस्म के फूलों के पौधे लगाए गए ।पर्यावरण को हराभरा रखने के लिए सभी ने एक साथ संक्लप भी लिया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वातावरण को दूषित होने से बचाने में पेड़ों की अहम भूमिका होती है। परंतु बीते कुछ समय से जिस तरह से पेड़ों की संख्या कम हुई है। उससे वातावरण पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है। वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। अधिक वन क्षेत्र होगा तो बरसात भी अधिक होगी। जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है। इस अवसर पर सेक्टर-21बी के प्रधान नवीन सूद ने कहा कि हम सब सदस्यों को अाज पौधारोपरण करने और उनका संरक्षण करने का संकल्प भी लेना चाहिए। प्रधान ने कहा कि पौधारोपण करने से ज्यादा संरक्षण महत्व रखता है। पौधारोपण तो कर लेते हैं, लेकिन बाद में देखभाल नहीं करते। जिसके कारण पौधा सूख जाता है। इसलिए जरूरी है कि पौधारोपण करने के बाद उसकी नियमित रूप से देखभाल की जाए। तभी लगातार कम होते पौधों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है।और शुद्ध वातावरण मिल सकता है। इस मौके पर सरेन, कमल बत्रा ,रवि, कुसूम, लता अरोड़ा ,मयंक श्रीवास्तव, कपिल डागर, अरुण भाटिया कमल जुनेजा सहित कई लोग मौजूद थे।